बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 6 मोटरसाइकिल भी बरामद - bike theft gang revealed

कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. आरोपियों के पास से चोरी के 6 मोटरसाइकिल भी बरामद किये गये हैं. आरोपी चोर झुमरी तिलैया से बाइक चुरा कर बिहार के कई जिलों में बेचने का काम करते थे.

मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 30, 2021, 8:44 AM IST

कोडरमा/गया:जिले में बाइक चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी. लेकिन कोडरमा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इनके पास से चोरी के 6 मोटरसाइकिल भी बरामद किये गये हैं.

गौरतलब है कि इन दिनों कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गयी थी. इसको रोकने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी. इस कड़ी में तिलैया पुलिस ने बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि यह गिरोह झुमरीतिलैया शहर से मोटरसाइकिल की चोरी कर उसके नंबर प्लेट बदलकर उसे बिहार के दूसरे जिलों में बेचने का काम करता था.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, 30 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

थाने में प्राथमिकी दर्ज
एसडीपीओ अशोक कुमार ने ने बताया कि बरामद किये गये सभी मोटरसाइकिल में से चार मोटरसाइकिल तिलैया थाना क्षेत्र से चुराई गयी थी. जिसकी रिपोर्ट तिलैया थाना में दर्ज कराई गई थी. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. साथ ही ये जानने की भी कोशिश कर रही है कि किस तरह से और कहां-कहां वे चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details