गया: बिहार में एयरपोर्ट को अत्याधुनिक और अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री (Union Aviation Minister) ने बिहार सरकार (Bihar Government) को पत्र लिखा है. बिहार में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport) का दर्जा गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) को प्राप्त है. लेकिन यहां से किसी देश के लिए उड़ाने नहीं भरी जाती है. क्योंकि गया एयरपोर्ट का रनवे काफी छोटी है.
यह भी पढ़ें -दरभंगा एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण पर मंत्री संजय झा ने कही ये बड़ी बात
हालांकि, गया एयरपोर्ट अथॉरिटी एयरपोर्ट के रनवे को 12 हजार फीट का बना रही है. जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है. आपको बता दें कि गया एयरपोर्ट का रनवे 12 हजार फीट का हो जाएगा तो ये अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खड़ा होगा और यहां से विभिन्न देशों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी.
दरअसल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम नीतीश को बिहार के एयरपोर्ट का कायाकल्प करने के लिए जमीन मांगी है. इसमें गया एयरपोर्ट की मांग भी रखी गई है. गया एयरपोर्ट के रनवे विस्तारीकरण काम जमीन अधिग्रहण के वजह से रुका हुआ है. जमीन अधिग्रहण होते ही अंतराष्ट्रीय फ्लाइट को उड़ान भरने या लैंडिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं, गया एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट रनवे छोड़कर सभी संसाधनों में अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार खड़ा उतरता है.