बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय इंटरनेशनल बुद्धिस्ट ट्रैवल मार्ट में पहुंचे सैकड़ों बौद्ध धर्मगुरु और श्रद्धालु - Association of Buddhist Tour Operators Conference

भारत सरकार टूरिज्म विभाग के पूर्व सचिव विनोद ज्योतिषी ने कहा कि भगवान बुद्ध को मानने वालों की आस्था का केंद्र बोधगया ही है. क्योंकि भगवान बुद्ध ने इसी बोधगया की भूमि पर ज्ञान प्राप्त कर सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा और भाईचारा का संदेश दिया था. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम अपने आप में काफी अहम है.

gaya
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन

By

Published : Dec 11, 2019, 1:56 PM IST

गया:तथागत की तपोभूमि बोधगया में तीन दिवसीय एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर (एबीटीओ) सम्मेलन और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट ट्रैवल मार्ट का विधिवत उद्घाटन किया गया. जिसमें विश्व के कई देशों के धर्मगुरु, पर्यटक और श्रद्धालु शामिल हुए. इस मौके पर मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व पर्यटन सचिव विनोद ज्योतिषी, एबीटीओ के जनरल सेक्रेटरी डॉ. कौलेश कुमार, मीडिया प्रभारी सुदामा कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह भी मौजूद रहे.

मंच पर अतिथियों का स्वागत

कार्यक्रम में 70 देशों के लोग शामिल
कार्यक्रम में शामिल भारत सरकार टूरिज्म विभाग के पूर्व सचिव विनोद ज्योतिषी ने कहा कि यह ट्रैवल मार्ट अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें विश्व के लगभग 70 देशों के बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग जुटे हैं. वैसे तो बौद्ध धर्म को मानने वाले विश्व में कई देश है. लेकिन इस कार्यक्रम में 70 देशों के गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध को मानने वाले भारत से ज्यादा लोग दूसरे देशों में हैं. लेकिन उनकी आस्था का केंद्र बोधगया ही है. क्योंकि भगवान बुद्ध ने इसी बोधगया की भूमि पर ज्ञान प्राप्त कर सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा और भाईचारा का संदेश दिया था. ऐसे में इस तरह का कार्यक्रम अपने आप में काफी अहम है.

कार्यक्रम में शामिल धर्मगुरु और श्रद्धालु

ये भी पढ़ेंः युवाओं में बढ़ रहा है हेयर ट्रांसप्लांट का क्रेज, विशेषज्ञ बोले- खानपान में अनियमितता से हो रही समस्या

'जल्द बनकर तैयार होगा कन्वेंशन सेंटर'
विनोद ज्योतिषी ने कहा कि जब हम भारत सरकार के पर्यटन सचिव थे, तब बोधगया में कन्वेंशन कल्चर सेंटर के निर्माण के लिए 1 सौ करोड़ की राशि स्वीकृत की थी. जिसका फल है कि आज युद्धस्तर से कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का कार्य चल रहा है. इस कल्चर सेंटर के बन जाने से विश्व के कई देशों से आने वाले श्रद्धालु और धर्मगुरु यहां अहम कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. जिससे बुद्धिस्ट सर्किट को और बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि ट्रैवेल मार्ट में बिहार सरकार भी अपने हिसाब से सहयोग कर रही है.

इंटरनेशनल बुद्धिस्ट ट्रैवल मार्ट का आयोजन

पर्यटकों ने लगाए हैं विभिन्न स्टॉल
इस कार्यक्रम में विश्व के कई देशों से आए पर्यटकों ने बुद्धिज़्म से संबंधित विभिन्न स्टॉल लगाए हैं. जहां लोगों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है. गौरतलब है कि आगामी 3 दिनों तक यह ट्रैवल मार्ट चलेगा. जिसमें बुद्धिज़्म को बढ़ावा देने एवं बुद्धि सर्किट को और विकसित करने को लेकर दार्शनिक, बौद्ध धर्मगुरु एवं पर्यटकों के द्वारा अपने-अपने विचार रखे जाएंगे.

कार्यक्रम में आए अतिथि

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details