गया:बिहार के गया जिले के अतरी विधानसभा से राजद विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट(Arms Act case) और अन्य धाराओं के तहत कोर्ट में मामला ट्रायल में चल रहा है. इस कांड में अदालत में गवाहों का परीक्षण कराया जा रहा है. 9 साल पुराने इस मामले में इंस्पेक्टर ने गवाही (Inspector Evidence In Gaya court) दी है. अपराध अन्वेषण ब्यूरो के इंस्पेक्टर ने कहा कि तब मैं गया के बुनियादगंज थाना में पोस्टेड था. मामला वर्ष 2013 का है, तब रंजीत यादव विधायक नहीं थे. इस कांड में राजद विधायक रंजीत यादव के घर से देसी पिस्तौल, जिंदा गोली, खून लगा लाठी और लोहे का रॉड बरामद हुआ था.
ये भी पढें-बिहार में RJD विधायक अनंत सिंह दोषी करार, घर से AK47 बरामदगी का मामला
पुलिस इंस्पेक्टर की गया कोर्ट में गवाहीःकोर्ट सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शस्त्र बरामदगी के मामले में बुधवार को नीमचक बथानी थाना कांड संख्या 22/ 2013 में अपराध अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस इंस्पेक्टर की गया कोर्ट में गवाही हुई. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह विशेष न्यायालय गायत्री कुमारी की अदालत में पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार (Police Inspector Vinod Kumar) की गवाही हुई. उन्होंने अपनी गवाही में कहा कि घटना के समय 27 जनवरी 2013 को मैं बुनियादगंज थाना में थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित था.