बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया सेंट्रल जेल में कैदी दे रहे कोरोना को मात, बांटा गया उनका हैंडमेड मास्क - protect against corona virus

कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्रीय कारागार गया में बंद कैदी खुद ही मास्क तैयार कर रहे हैं. कैदियों के बनाए गये मास्क का उनके साथ-साथ जेल के सभी सुरक्षाकर्मी और अधिकारी प्रयोग कर रहे हैं.

केंद्रीय कारा गया
केंद्रीय कारा गया

By

Published : Mar 17, 2020, 11:22 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 11:31 PM IST

गया: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट है. देश की सभी जेलों को भी अलर्ट पर रखा गया है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय कारा गया में भी अलर्ट पर है. केंद्रीय कारागार गया में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जेल परिसर में कैदी मास्क बना रहे हैं. मंगलवार को कैदियों के बनाए गये मास्क का वितरण पुलिसकर्मियों के बीच किया गया.

कोरोना वायरस से एक तरफ जहां मास्क की कमी देखने को मिल रही है. वहीं, केंद्रीय कारागार गया में इस कमी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. केंद्रीय कारागार गया में दस पुरुष बंदी हर रोज आवश्यकता अनुसार 100 से अधिक सूती के कपड़े का मास्क बना रहे हैं. कैदियों का दो लेयर वाला मास्क जेल के सभी कर्मी, सिपाही, अधिकारी और कैदी इस्तेमाल कर रहे हैं.

हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते सुरक्षाकर्मी

बांटे गये मास्क
केंद्रीय कारा गया के उपाधीक्षक रामानुज ने कैदियों के बनाये मास्क का कक्षपाल और सुरक्षा प्रहरियों के बीच वितरण किया. इस संबंध में उपाधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन काफी सजग है. जेल चिकित्सक भी कैदियों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. जेल के बंदी सूती के कपड़े से मास्क बना रहे हैं. करीबन दो हजार कैदियों को यही मास्क दिया जा रहा है. जेल के चिकित्सक ने इस मास्क को सही बताया है.

गया से सुजीत पांडेय की रिपोर्ट

'धोकर दोबारा कर सकते हैं इस्तेमाल'
कैदियों के बनाए मास्क सुरक्षा प्रहरियों को खूब भा रहे हैं. जेल के कैदियों के साथ कक्षपाल, सुरक्षा प्रहरी और कर्मी भी जेल के बना मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं. कक्षपाल करण कुमार ने बताया कि बाजार की तुलना में ये मास्क बहुत अच्छे हैं. सूती के कपड़े से बना हुआ इसे धोकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

केंद्रीय कारा गया

आने-जाने वालों की स्क्रीनिंग
केंद्रीय कारा गया कोरोना वायरस को लेकर काफी सजग दिखा. जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस के जागरूकता के लिए मुख्य गेट पर बड़ा सा जागरूकता बैनर लगाया है. जागरूकता के साथ ही सतर्कता के लिए जेल के मुख्य गेट पर सुरक्षा प्रहरी जेल के आने जानेवाले सभी लोगो का स्क्रीनिंग कर रहे हैं.

आने जाने वालों की स्क्रीनिंग करते सुरक्षाकर्मी

न्यायालय जाने वाले सभी जेल कर्मी, सुरक्षा प्रहरी और कैदियों को स्क्रीनिंग और जांच करके ही भेजा जा रहा है. वापस कारा प्रवेश की प्रक्रिया में भी उन्हें स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजारा जा रहा है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details