गया: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट है. देश की सभी जेलों को भी अलर्ट पर रखा गया है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय कारा गया में भी अलर्ट पर है. केंद्रीय कारागार गया में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जेल परिसर में कैदी मास्क बना रहे हैं. मंगलवार को कैदियों के बनाए गये मास्क का वितरण पुलिसकर्मियों के बीच किया गया.
कोरोना वायरस से एक तरफ जहां मास्क की कमी देखने को मिल रही है. वहीं, केंद्रीय कारागार गया में इस कमी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. केंद्रीय कारागार गया में दस पुरुष बंदी हर रोज आवश्यकता अनुसार 100 से अधिक सूती के कपड़े का मास्क बना रहे हैं. कैदियों का दो लेयर वाला मास्क जेल के सभी कर्मी, सिपाही, अधिकारी और कैदी इस्तेमाल कर रहे हैं.
बांटे गये मास्क
केंद्रीय कारा गया के उपाधीक्षक रामानुज ने कैदियों के बनाये मास्क का कक्षपाल और सुरक्षा प्रहरियों के बीच वितरण किया. इस संबंध में उपाधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन काफी सजग है. जेल चिकित्सक भी कैदियों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. जेल के बंदी सूती के कपड़े से मास्क बना रहे हैं. करीबन दो हजार कैदियों को यही मास्क दिया जा रहा है. जेल के चिकित्सक ने इस मास्क को सही बताया है.