बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बात नहीं मानने पर पूर्व मुखिया ने युवक को पीटा, चटवाया थूक, 6 गिरफ्तार

वजीरगंज के दोऊना गांव में एक युवक के संग अमानवीय घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग युवक को पीट कर उससे थूक चटवाते हुए दिख रहे हैं.

Gaya
दबंगों ने चटवाया थूक

By

Published : Apr 13, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 4:48 PM IST

गया:बिहार में पंचायत चुनावहोने हैं. ऐसे में मौजूदा मुखिया से लेकर नए उम्मीदवार तक इसकी तैयारी में जुटे हैं. इसी कड़ी में एक मामला गया से सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक ने पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व मुखिया की बात नहीं मानी तो दबंग पूर्व मुखिया ने पहले उसकी पिटाई की और बाद में उससे थूक चटवाया. हालांकि पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग का बता रही है.

इसे भी पढ़े:'सुशासन बाबू' के राज में देखिए कैसे चलती है गोली

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
गया में हुई इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महादलित युवक को दलान में लाकर एक पूर्व मुखिया और उसके समर्थक न सिर्फ उसकी पिटाई करते हैं बल्कि उसका और दूसरों का भी थूक चटवा रहे हैं. थूक चटवाने के बाद युवक से पूर्व मुखिया के समर्थक उठक-बैठक करवाते हैं.

नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

युवक ने पूर्व मुखिया पर लगाया आरोप
इस वीडियो में दिख रहे शख्स का आरोप है कि पूर्व मुखिया को आगामी पंचायत चुनाव में साथ देने से उसने इनकार किया था. इसी को लेकर खार खाए पूर्व मुखिया ने अपने समर्थकों को भेज उसे अपने घर बुलवाया और उसके संग इस प्रकार का अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया. दरअसल यह पूरी घटना 7 अप्रैल की बताई जा रही है. वायरल वीडियो गया जिले के वजीरगंज प्रखंड की घुरियावां पंचायत का है.

पुलिस बता रही है प्रेम प्रसंग का मामला
वीडियो के वायरल होने के बाद से ही इलाके की पुलिस हरकत में आई है. एसएसपी ने मामले को लेकर तुरंत संज्ञान लिया है और विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है. वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने सोमवार को कल कई स्थानों पर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.मामले को लेकर एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. इस मामले में युवक को थाने पर ले जाने के बजाय उसे पूर्व मुखिया के घर ले जाया गया था और वही इस तरह का घटनाक्रम किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नोट : ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

Last Updated : Apr 13, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details