गया: जिले की कोतवाली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दो मामलों में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला शहर के कुख्यात कैचियां गिरोह का है. पुलिस ने कैचियां गिरोह के तीन अपराधियों को धर-दबोचा. जबकि तीन अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए. वहीं, दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी इलाके का है. जहां कुछ दिन पहले सिगरेट नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने गोलीबारी करने वालों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गया: दो मामलों में पुलिस ने 6 अपराधियों को दबोचा, कैंचियां गिरोह का सरगना गिरफ्तार - etv bharat bihar news
पुलिस की ओर से की गई कारवाई के खिलाफ दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने कोतवाली थाने पर हंगामा किया. हंगामा के दौरान महिलाओं ने महिला पुलिसकर्मी की उंगली दांत से काट दी.
गया का कैंचियां गिरोह जो लूट के कारनामों के लिए कुख्यात है. पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू एरिया इलाके में घेराबंदी कर गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बाकी फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस को अपराधियों की तलाश बहुत दिनों से थी. छापेमारी के दौरान तीन अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
लूट की योजना बना रहे थे अपराधी
पुलिस को सूचना मिला कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू एरिया इलाके में एक घर के पीछे बैठकर 6 लोग लूट की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया. जबकि तीन अपराधी फरार हो गये. पकड़े गए अपराधियों में सूरज कुमार उर्फ कैचिया, सागर कुमार और मनीष कुमार हैं. सभी अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र के हैं. जबकि पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार तीन अपराधियों में सुधांशु शर्मा, बाछा यादव और पवन शामिल है.