गया: जिले के नगर निगमकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि निगम के वार्ड संख्या- 36 की पार्षद रबिया खातून के पुत्र नवाब ने एक कर्मी की पीटाई कर दी. जिसके बाद घटना का विरोध करते हुए निगम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. निगम कर्मियों ने आरोपी वार्ड को गिरफ्तार नहीं किए जाने तक हड़ताल की चेतावनी दी है.
विरोध प्रदर्शन करते निगमकर्मी 'गाली-गलौज के साथ किया था मारपीट'
इस बाबत पीड़ित निगम कर्मी निशांत कुमार ने बताया की विगत शाम को लगभग 5 बजे मैं डीआरडीए कार्यालय में उप नगर आयुक्त अय्यर के साथ बैठा हुआ था. इस दौरान वार्ड नंबर 36 की वार्ड पार्षद रबिया खातून के बेटे मो. नवाब और मो. मासूम मुझसे आकर अचानक बोलने लगे कि मेरा काम नहीं हो रहा है. जिसके लिए तुम जिम्मेवार हो. मैने उन्हें काम को सरकारी नियम के अनुसार होने की बात कही. जिसके बाद वे लोग भड़क गए और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे.
ये भी पढ़े-यहां अपराधी भी आत्मरक्षा के लिए लेकर घुमता है देसी कट्टा, जानिए क्या है पूरा मामला
'अविलंब हो गिरफ्तारी'
पीड़ित कर्मी निशांत का कहना है कि घटना के बाद उप नगर आयुक्त ने आकर बीच बचाव किया और किसी तरह से उनको कार्यालय से बाहर किया.वहीं इस घटना के बाद मो. नवाब ने फोन कर कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी. ऐसे माहौल में काम करना कहीं से भी ठीक नहीं है, इसलिए दोनों आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी हो नही तो हड़ताल के साथ आगे हमलोग आगे उग्र प्रदर्शन करने को मजबुर होंगें.
'जारी रहेगा हड़ताल'
इस संबंध में लोकल बॉडीज एंप्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष शिववचन शर्मा ने कहा कि वार्ड काउंसलर कि दबंगई हाल के दिनों में काफी बढ़ गई है. वार्ड काउंसलर निगम कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट करते हैं. मात्र कुछ वार्ड काउंसलर ही है, जो समाज हित की बात करते हैं और समाज के लिए काम करते हैं. कर्मचारियों के साथ वार्ड काउंसलर इस तरह से पेश आते हैं , जैसे उन्होंने नगर निगम कार्यालय और कर्मियों को अपने जेब में रख लिया हो. उन्होंने बताया कि जब तक मारपीट करने वाले पार्षद पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.