गयाःबिहार के गया में बढ़ती गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने (Heatwave in gaya) लगी है. गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर 52 हो गई है, जबकि हीटस्ट्रोक के लिए स्पेशल वार्ड में 48 बेड की ही व्यवस्था रखी गई है. इस तरह गर्मी हीटवेव ने काफी मुश्किलें खड़ी कर दी है. मरीजों की तादाद को देखते हुए डॉक्टरों का दायित्व बढ़ गया है.
Heatwave In Bihar: गया में हीटवेव के मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर हुई 52, प्रशासन अलर्ट
बिहार के गया में हीटवेव के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर 52 हो गई है. 75 बेड वाले इमरजेंसी वार्ड में 120 का इलाज चल रहा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि वैक्लपिक व्यवस्था के तहत मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
मरीजों के आने का सिलसिला जारीःगया में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या शुक्रवार तक 16 थी, लेकिन शनिवार को यह आंकड़ा 52 हो चुका है. यह और भी बढ़ने की संभावना है. हीटवेव से प्रभावित मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. फिलहाल 75 बेड वाले इमरजेंसी वार्ड की बात करें तो, यहां 120 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाने की बात कही जा रही है.
हीट स्ट्रोक वार्ड में बढ़ रहे मरीजःहीट स्ट्रोक वाले वार्ड में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिस तरह से मरीज आ रहे हैं, लेकिन डिस्चार्ज नहीं हो रहे. नतीजतन मेडिकल कॉलेज में और व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है. जितने बेड का हीट स्ट्रोक का स्पेशल वार्ड बनाया गया, उससे ज्यादा मरीज हो गए. गर्मी के कारण मरीजों को परेशानी भी होगी. इसके लिए प्रशासन को अलर्ट होना पड़ेगा.
हाथ पंखा के सहारे इलाजः 48 बेट का हीट स्ट्रोक का स्पेशल वार्ड बनाया गया है, लेकिन यहां मरीज उससे कहीं ज्यादा आ गए हैं. अब डॉक्टरों की परेशानी बढ़ने लगी है. गया में हीटवेव के कारण लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. इसका लगातार लोग शिकार होकर अस्पताल में पहुंच रहे हैं. इमरजेंसी में इस भीषण गर्मी के बीच भी मरीजों का इलाज हाथ के पंखे के सहारे लेते देखा जा रहा है.
"मरीजों की संख्या इन दिनों काफी बढी है. गर्मी से होने वाली विभिन्न बीमारियों के कारण मेडिकल में मरीजों का इजाफा देखा जा रहा है. 75 बेड वाले इमरजेंसी वार्ड में 120 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वैकल्पिक व्यवस्था कर इलाज जारी है. मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं होने दी जा रही है. हीटवेव के मरीजों के लिए सारी सुविधाएं रखी गई है. डॉक्टर मुस्तैद हैं."-श्रीप्रकाश सिंह, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल गया.