गया:बिहार के गया में बाइक चोरी की घटना (Bike Theft In Gaya) आम हो गयी है. बाइक चोर गिरोह इस कदर सक्रिय है कि एकसाथ दो-दो बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. मामला बीते सप्ताह का है, जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहता पेट्रोल पंप के समीप की है.
गया में एक साथ दो बाइक की चोरी, घटना CCTV में कैद - ETV Bharat Bihar News
इन दिनों गया में बाइक चोरी की घटनाएं ज्यादा बढ़ गयी है. यहां बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं. जिसको लेकर पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक चोर एकसाथ दो बाइकों को चोरी करके फरार हो गए. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है.
यह भी पढ़ें:बाइक का लॉक तोड़कर चंद सेकेंड में दरवाजे से मोटरसाइकिल ले उड़ा चोर, देखें VIDEO
मकान के नीचे से दो बाइक चोरी:इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में अभय विक्रम सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला के आदर्श थाना अंतर्गत मकान नंबर 765 के निवासी हैं. वह गया में निजी कंपनी में काम करता है. थाने में दिए गए आवेदन में उसने बताया है कि मेहता पेट्रोल पंप स्थित जितेंद्र यादव के मकान में वह किराएदार के रूप में रहता है. बीते दिन उसने अपने घर के बाहर दो बाइक लगाई थी. इस बीच रात में दो बाइकों की चोरी हो गई.
CCTV में कैद बाइक चोरी की घटना:यह पूरी घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद (Bike Theft Caught On CCTV) हो गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक मकान वाली गली में घुसते हैं और फिर एक-एक करके बाइक का लॉक तोड़ना शुरू कर देते हैं. बाइक का लॉक टूटते ही एक चोर बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो जाता है. जबकि दूसरा युवक को लाॅक को तोड़ने में परेशानी होती है. हालांकि, वह भी लॉक तोड़ने में कामयाब हो जाता है. इसके बाद वह भी मौके से फरार हो जाता है. सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिलती है.