गया: शेरघाटी प्रखंड के ग्राम पंचायत कचौड़ी में जीविका संगठन के माध्यम से शिविर लगाकर जीविका समूह की दीदी को प्रोत्साहन राशि दिया गया. जीविकाकर्मी पवन कुमार ने बताया कि प्रत्येक जीविका समूह को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25,000 रुपये चक्रीय राशि के रूप में दिया गया है.
ये भी पढ़ें:आज CM नीतीश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करेंगे मुलाकात
जीविका दीदियों को दी गई प्रोत्साहन राशि
जीविका के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के दिशा में बिहार सरकार के सहयोग से आगे गति पकड़ रहा है. गांव की दीदी अब जागरूक हो रही हैं. जो कभी बैंक की दहलीज तक नहीं जाती थी वे जीविका से जुड़कर बैंक में पैसे का लेनदेन करना सीख गई हैं. इससे उनका परिवार और खुद भी सफल हो रही हैं.
जीविका दीदी को दी गई प्रोत्साहन राशि. इसे भी पढ़ें:लालू प्रसाद के लिए आज का दिन अहम, चौथे मामले में जमानत को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
उत्तरदायित्व का कर सकेंगी निर्वहन
उपस्थित सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि राशि जिस कार्य के लिए जीविका दीदी को दिया जा रहा है, वे अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सही से इस्तेमाल करेंगी. जिससे इसका लाभ उन्हें सही से प्राप्त हो सके.