गया: बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने पैतृक गांवगया जिला के महकार में अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय सह छात्रावास का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण भी किया.
छात्रावास का उद्घाटन
उद्घाटन समारोह पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय लोग मौजूद थे. इस मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि महकार गांव में नवनिर्मित अनुसूचित जाति विद्यालय छात्रावास का उद्घाटन किया गया है. इस विद्यालय के बनने से आसपास के गांव के गरीब, निर्धन और दलित समाज के बच्चे यहां पढ़ाई कर सकेंगे और अपने जीवन के मुकाम को हासिल कर सकेंगे.