गया:शहर के कटारी हिल रोड मोहल्ला में जेडीयू के नगर प्रखंड कार्यालय का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा ने फीता काटकर किया. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एलेग्जेंडर खां सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संगठन के कार्यों का होगा विस्तार
विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि कटारी हिल रोड मोहल्ला में चंदौती नगर प्रखंड स्थित जेडीयू कार्यालय का मंगलवार से विधिवत शुभारंभ हुआ है. गया शहर में पार्टी का कार्यालय पहले से चल रहा है. इस कार्यालय के खुलने से संगठन के कार्यों को विस्तार देने में मदद मिलेगी.