गया:मगध आयुक्त असंगबा चुबा आओ की अध्यक्षता में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को और अधिक सुविधा देते हुए उनके साथ आत्मीयता का व्यवहार करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के बाहर के अच्छे चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराएं. जिससे कि मरीजों का और अधिक बेहतर इलाज हो सके.
ANMMCH के लेवल 3 वार्ड में 6 वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त वार्ड का उद्घाटन - अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लेवल 3 वार्ड में 6 वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पाइप लाइन युक्त वार्ड का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन मगध आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने किया.
नए वार्ड का उद्घाटन
आयुक्त की ओर से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लेवल 3 वार्ड में 6 वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पाइप लाइन युक्त वार्ड का उद्घाटन किया गया. इसके उद्घाटन से अब अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 10 बेड के वेंटीलेटर कार्य करने लगे हैं. आयुक्त की ओर से उद्घाटन के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर के विषय में विस्तार से बताया. इसके साथ ही मरीजों को गूगल मीट के माध्यम से चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ से चिकित्सा संबंधी जानकारी हेतु बातचीत करने के लिये उपकरण लगाया गया है.
कोरोना को लेकर लोग बरत रहे सावधानी
बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि अस्पताल में पहले की अपेक्षा मरीज कम आ रहे हैं. चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना के प्रति लोग अब काफी सावधान और सचेत हैं. लोग अब मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करके कोरोना को दूर भगा रहे हैं. साथ ही गया में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के कारण भी कोरोना के मरीजों में कमी आ रही है. इस मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ सुमन यादव, आईपीएस रौशन कुमार, अधीक्षक और प्राचार्य सहित अन्य संबंधित चिकित्सक और कर्मी मौजूद रहे.