बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : 10 लाख की जमीन की खातिर सनकी पिता ने अपने ही बेटी के काट डाले कान - 10 लाख की जमीन की खातिर काट दिये कान

जमीन और संपत्ति विवाद को लेकर बाप-बेटे और भाइयों के बीच मारपीट की घटनाएं होती हैं. लेकिन बिहार के गया (Bihar Gaya ) जिले में हैरान करनेवाली घटना सामने आयी है. जानिए क्या है पूरा मामला...

गया में पिता ने अपने ही बेटी के काट डाले कान
गया में पिता ने अपने ही बेटी के काट डाले कान

By

Published : Jul 1, 2021, 2:25 PM IST

गया: बिहार के गया ( Gaya News ) जिले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल, जमीन विवाद को लेकर मारपीट के दौरान गुस्साये पिता ने अपने ही बेटी के कान काट ( Chopped His Daughter Ears ) दिये. खून से लथपथ पीड़ित बेटी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( ANMMCH ) में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : 16 साल पहले इस शख्स ने नक्सलियों से बचाई थी वेंकैया नायडू की जान, कहा था- 'मामा बुलाना'

लाठी-डंडे से पिटाई के बाद काटे कान
ये पूरा मामला मेडिकल थाना के नीमा गांव की घटना है. जमीन विवाद में पहले पिता ने लाठी डंडे से पिटाई की फिर अपनी ही बेटी के कान काट दिये. पीड़िता पूनम कुमारी ने बताया कि मेरी शादी बोधगया थाना क्षेत्र के पूतरिया गांव में एक सेना जवान से हुई है. हम दोनों पति-पत्नी मिलकर मायके नीम गांव में जमीन खरीदे थे. जमीन की वर्तमान में कीमत 10 लाख से अधिक है.

पीड़ित बेटी अस्पताल में भर्ती

'जमीन कागजात मेरे नाम से है. जब जमीन पर हक जताने गए तो पिता आग बबूला हो गये. उन्होंने धमकी दी, जिससे मैं डरी नहीं. पिता ने फिर लाठी डंडे से मारा और मेरा कान काट डाला, मुझे मेरी बेटी बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की गई.':- पूनम, पीड़ित बेटी

ये भी पढ़ें : अनोखी स्कीम: वैक्सीन लगाओ, बोधगया के इस होटल में एक दिन का फ्री स्टे पाओ

पिता समेत चार लोग गिरफ्तार
पीड़ित पूनम ने बताया कि अगर समय से पुलिस नहीं आती तो मेरी जान चली जाती. पिता से एक जमीन के लिए ये उम्मीद नहीं थी. मेरे पति घर से दूर रहते हैं. मेहनत के पैसे से जमीन खरीदे हैं. पूरी कागजात मेरे नाम से है. इन सबके बावजूद उन्होंने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया है. वहीं पुलिस ने पिता समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : रात में पहुंचा था प्रेमिका के घर, दिन में परिवार वालों ने थाने में करा दी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details