गयाःजिले के वजीरगंज प्रखंडमें एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. मामला कारी पंचायत के गोविंदपुर गांव का है. जिस युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है वे 32 वर्षीय युवक विपिन कुमार है. बताया जाता है कि अहले सुबह मखदुमपुर गांव के निकट आम के पेड़ से विपिन कुमार का शव पेड़ से लटका पाया गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंःगया में अपराधियों ने युवक को सरेआम मारी गोली, परिजनों ने किया सड़क जाम
8 लोग हुए नामजद
मामले को बारे में वजीरगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मृतक के पिता इंद्रदेव प्रसाद ने इस मामले में गांव के ही 8 लोगों को नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकीके अनुसार भूमि विवाद को लेकर गांव में संजय यादव के साथ झगड़ा हुआ था, कल रात से विपिन घर नहीं लौटा. मृतक के पिता के अनुसार वे रात से मृतक की खोजबीन कर रहे हैं, जिसका शव मखदुमपुर में पेड़ से लटका मिला है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौप दिया गया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.