गया: बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा के लिए गया जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हई. कड़ाके की ठंड में आयोग के नियमानुसार मुख्य गेट पर सभी परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के दौरान जूते और मोजे उतरवा लिए गए. जो अभ्यर्थी चप्पल लेकर नहीं आए उन्हें खुले पांव परीक्षा में शामिल होना पड़ा. ठंड में बिना जूते और मौजे पहने परीक्षार्थियों को परीक्षा देना पड़ी. कई परीक्षार्थी आयोग के इस नियम से नाराज भी नजर आए.
कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा
जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों से एडमिट कार्ड से उनके फोटो का मिलान, उनके पहचान पत्र से एडमिट कार्ड मिलान और एडमिट कार्ड पर अंकित नाम, पता, रोल नंबर का रेंडमली परीक्षार्थियों से जानकारी ली. ताकि कोई गलत परीक्षार्थी किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा ना दे सकें. उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को मास्क अच्छे तरीके से पहनकर और सामाजिक दूरी पर बैठकर परीक्षा देने को कहा.