बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पितरों को खुश करने के लिए पितृ अमावस्या में जरूर करें पिंडदान, न कर पाने की स्थिति में ऐसा है विधान - 16th day of pitru paksha

पितृपक्ष के विषय में शास्त्रों में बताया गया है कि इन दिनों मनुष्य को अपना आचरण शुद्ध और सात्विक रखना चाहिए. इसलिए भोजन में मांस-मछली, मदिरा और तामसिक पदार्थों से परहेज रखना चाहिए.

पिंडदान

By

Published : Sep 28, 2019, 7:02 AM IST

गया: मोक्ष की नगरी गया जी में पितृपक्ष मेले को 3 दिन शेष बचे हैं. शुक्रवार को मासिक शिवरात्रि मनायी गई. इसमें आग, दुर्घटना, अस्त्र-शस्त्र और अपमृत्यु से मरे लोगों का श्राद्ध किया गया. आज, शनिवार को सर्व पितृ अमावस्या है. पितृ अमावस्या के श्राद्धपक्ष के दिन जिन्होंने हमें पाला-पोसा, बड़ा किया, पढ़ाया-लिखाया, हममें भक्ति, ज्ञान और धर्म के संस्कारों का सिंचन किया, उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करके उन्हें तर्पण-श्राद्ध कर प्रसन्न करने का दिन है.

  • जिस प्रकार चारागाह में सैकड़ों गायों के बीच छिपी हुई अपनी मां को बछड़ा ढूंढ लेता है, उसी प्रकार श्राद्धकर्म में दिए गये पदार्थ को मंत्र वहां पर पहुंचा देता है, जहां वो लक्षित जीव अवस्थित रहता है.
    पिंडदानी

ब्रह्मा की श्राद्ध मर्यादा
पितरों के नाम, गोत्र और मंत्र श्राद्ध में दिये गये अन्न को उसके पास ले जाते हैं. चाहे वो सैकड़ों योनियों में क्यों न गये हों. श्राद्ध के अन्नादि से उनकी तृप्ति होती है. परमेष्ठी ब्रह्मा ने इसी प्रकार के श्राद्ध की मर्यादा स्थिर की है. सर्व पितृ अमावस्या को पितर भूमि पर आते हैं, इसलिए इस दिन श्राद्ध अवश्य करनी चाहिए. अगर इस दिन श्राद्ध नहीं करते हैं, तो पितर नाराज होकर चले जाते हैं.

ऐसे हाथ उठा करें तर्पण

श्राद्ध न कर पाने की स्थिति में...
आप यदि इस दिन श्राद्ध करने में सक्षम नही हैं, तो तांबे के लोटे में जल भरकर भगवद गीता के सातवें अध्याय का पाठ करें और मंत्र 'ॐ नमो भगवते वासुदेव' एवं 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधा देव्यै स्वाहा' की 1-1 माला कर सूर्यनारायण भगवान को जल का अर्घ्य दें. सूर्य भगवान की तरफ ऊंची कर बोले कि मैं अपने पितरों को प्रणाम करता हूं. वो मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करें. मैंने अपनी दोनों बाहें आकाश में उठा रखी हैं और जिनका श्राद्ध किया जाए, उन माता, पिता, पति, पत्नी, संबंधी आदि का स्मरण करके उन्हें याद दिलायें कि 'आप देह नहीं हो, आपकी देह तो समाप्त हो चुकी है, किंतु आप विद्यमान हों.'

फल्गु नदी पर पिंडदानी

इसके साथ ये भी बोलें...
'आप अगर आत्मा हो. शाश्वत हो. चैतन्य हो. अपने शाश्वत स्वरूप को निहार कर हे पितृ आत्माओं ! आप भी परमात्ममय हो जाओ. हे पितरात्माओं ! हे पुण्यात्माओं ! अपने परमात्म-स्वभाव का स्मरण कर जन्म मृत्यु के चक्र से सदा-सदा के लिए मुक्त हो जाओ. हे पितृ आत्माओ ! आपको हमारा प्रणाम है. हम भी नश्वर देह के मोह से सावधान होकर अपने शाश्वत् परमात्म-स्वभाव में जल्दी जागें. परमात्मा एवं परमात्म-प्राप्त महापुरुषों के आशीर्वाद आप पर हम पर बरसते रहें. ॐ...ॐ...ॐ...

राशिफल

इनसे बचें
पितृपक्ष के विषय में शास्त्रों में बताया गया है कि इन दिनों मनुष्य को अपना आचरण शुद्ध और सात्विक रखना चाहिए. इसलिए भोजन में मांस-मछली, मदिरा और तामसिक पदार्थों से परहेज रखना चाहिए. क्योंकि आप जो भोजन करते हैं उनमें से एक अंश पितरों को भी प्राप्त होता है. इन दिनों मन और भावनाओं पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें और काम-वासना से बचें.

ग्रहों में पड़ता है असर!
ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि जिनके पितर नाराज हो जाते हैं. उनकी ग्रह दशा अच्छी भी हो तब भी उनके जीवन में हर पल परेशानी बनी रहती है. श्राद्ध पक्ष में सयंम-नियम पालन करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

  • श्राद्ध पक्ष में गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं और कुत्ते, बिल्ली और कौओं को भी आहार दें. इससे पितरों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा.
    गया से खास रिपोर्ट

राशिफल

मेष:कमाई में वृद्धि होगी और पैसे कमाने के नए माध्यम बनेंगे. आपको आज अपने रिश्तेदारों से लाभ हो सकता है. आपके पिता आपको सहयोग करेंगे, लेकिन आपको अपनी माता की सेहत की तरफ ध्यान देना पड़ेगा. अपने काम की वजह से अपने घर से दूर भी रहना पड़ सकता हैं. परिवार को लेकर आप कुछ भावुक हो सकते हैं. विवाह या सगाई की बात करने के लिए समय अनुकूल हैं. परंतु किसी भी मामलें में जिद करने से बचें.

वृष राशि: उच्च अधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर रखें. आर्थिक मामलों में थोड़ा संभल कर चलें. जरूरत से अधिक खर्च परेशानियां पैदा कर देगा. अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें. नए मित्र बनेंगे, परंतु थोड़ा सावधान रहें क्योंकि इनमें से अधिकतर स्वार्थीं हो सकते हैं. यात्रा में थोड़ी सावधानी बरतें और जहां तक संभव हो किसी को अपने साथ ले कर जाएं. संतान के मामले में थोड़ी समस्या या चिंता हो सकती है. परीक्षा-प्रतियोगिता या नई नौकरी के साक्षात्कार के लिए अच्छा समय है.

मिथुन:यदि आप राजनीति या सामाजिक जीवन से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए आज का दिन शुभ है. आयात-निर्यात, विदेशी कार्य, व्यापार तथा विदेश यात्रा के लिए भी बेहतर समय है. आज आप भाग्य से अधिक कर्म पर भरोसा करें. जीवनसाथी से मतभेद उत्पन्न होने के संकेत लगातार मिल रहे हैं, अतः स्वयं को शांत रखें और उनके साथ कुछ समय व्यतीत करें. घर के साजो-सामान पर व्यय हो सकता हैं. आपको भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग मिलने के प्रबल आसार हैं.

कर्क:परीक्षा, प्रतियोगिता या साक्षात्कार में शामिल होने वाले सफल होंगे. अदालत में लंबित मामलें सुलझ सकते है. वित्तीय मामलों में वांछित परिणाम मिलना संभव हैं और आपको आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी मिल सकता है. उद्यमियों के लिए नए क्षितिज खुल सकते हैं जो उन्हें अधिक स्थापित करने में मदद करेंगे. आप कार्यस्थल पर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे. बच्चे अच्छी प्रगति करेंगे और आप एक सुखद जीवन का आनंद लेंगे.

सिंह:वित्तीय क्षेत्र में उठाए गए कदम सफल होंगे. आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी स्थापित हो सकता है. भूमि क्रय-विक्रय के संदर्भ में कमीशन के माध्यम से आर्थिक लाभ संभव हैं. यदि आप अपना खुद का व्यवसाय कर रहे हैं, तो इस समय का सदुपयोग अच्छी विस्तार योजनाएं बना कर करें. यदि आपका व्यवसाय रचनात्मक क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, तो आपको अपनी प्रतिभा दिखाने और खुद का नाम बनाने के अवसर मिलेंगे. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा और परिवार में शादी या संतान के जन्म संबंधित शुभ घटनाएं घटित हो सकती हैं.

कन्या:आपकी स्थिति कुछ खराब रह सकती है. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है, फलस्वरूप कामों को सही ढंग से करने में आप स्वयं को थका हुआ महसूस कर सकते हैं. खान-पान पर संयम रखकर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं. आप किसी दूर की यात्रा पर जा सकते हैं. कामों में सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ के अवसर मजबूत होंगे. आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, किंतु घरेलू मामलों में सावधानी से काम लें.

तुला:आपके भागीदार या किसी करीबी सहयोगी से समस्या हो सकती हैं. व्यवसाय संबंधित यात्राएं वांछित परिणाम नहीं दें पाएंगी. नए कार्यस्थल से जुड़ने या नई परियोजनाओं और उपक्रमों को शुरू करने के लिए दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है. कार्यस्थल पर किसी से झगड़े और टकराव से बचनें की कोशिश करनी चाहिए. प्रेमपूर्ण संपर्क यदि कोई हो, तो यह एक बुरा मोड़ ले सकता है. आप बदनामी और अपमान का शिकार हो सकते हैं. पारिवारिक परिवेश आज आपको भावनात्मक रूप से परेशान कर सकता है. जीवनसाथी या संतान के स्वास्थ्य से संबंधित कुछ चिंता हो सकती हैं

वृश्चिक राशि:यह सकारात्मक परिणामों का दिन होगा. यदि उच्च अध्ययन या नौकरी के लिए परीक्षा या प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं तो सफलता आपके कदम चूमेंगी. अगर अदालत में कोई संपत्ति का मामला है तो वह आपके पक्ष में तय होगा. प्रतिद्वंद्वी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे. नौकरीपेशा जातकों और व्यवसायियों को लाभ और प्रसिद्धि मिलेगी. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा और आप स्वस्थ बातचीत का आनंद लेंगे. एकल व्यक्तियों के जीवन में प्रेम का प्रवेश हो सकता है.

धनु:आप चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. अपने साहस और संगठित कार्य के बल पर आप आसानी से चुनौतियों से निपट सकते हैं. आज आपको आकस्मिक समस्या का सामना भी करना पड सकता है. आपको सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. व्यापारियों के लिए लंबी दूरी की यात्रा से संबंधित कार्य सफल होगा और इससे भविष्य में अच्छे परिणाम आएंगे. धन की आमद अच्छी रहेगी, लेकिन खर्चं भी अधिक रहेगा. एकल व्यक्तियों को अच्छा विवाह प्रस्ताव मिल सकता हैं. किसी पारिवारिक सदस्य का बिगड़ता स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है.

मकर:छात्र अपने प्रयासों में सुस्त हो सकते हैं और वे नई योजनाओं पर अमल करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो पाएंगे. आज आप अधिक सफल रूप से सामने आएंगे. आपको अपने करियर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए नए संपर्क और दोस्त बनाने होंगे. नए व्यवसाय के अवसर आपके लिए तैयार हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा.

कुम्भ:आज आपको बहुत सावधान और सतर्क रहना पड़ेगा. आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप खुद को विपरीत परिस्थितियों में पा सकते हैं. अपने करीबी सहयोगियों के साथ विवाद होने की संभावना आपको चिंतित कर सकती हैं. अपने आशावादी स्वभाव के साथ आपको स्थिति से निपटने के लिए उचित उपाय खोजनें पड़ सकते हैं. पारिवारिक परिवेश में आज आपको शांत रहने की आवश्यकता हैं. परिस्थितियों से निपटने के लिए कूटनीति का उपयोग करें. आर्थिक पक्ष में समय अनुकूल नहीं हैं.

मींन:आज आप अपने खोए हुए आत्मविश्वास को फिर से हासिल करेंगे और पूरे समर्पण के साथ काम में जुटेंगे जो सकारात्मक विकास को जन्म देगा. आप एक से अधिक कार्यों में शामिल होंगे और समय की कमी भी महसूस कर सकते हैं. वित्तीय स्थिति में सुधार होना तय है और आपको आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी मिल सकता हैं. यदि आप परीक्षा या प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी स्थिति को बढ़ाना चाहते हैं तो अपना ध्यान और समर्पण न खोएं. आपको अपने जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details