गया:जिले के कोठी थाना क्षेत्र के सोबड़ी गांव में सैकड़ों बारातियों के साथ लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए नाबालिग जोड़ों की शादी संपन्न करवाई गई. नाबालिग की शादी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर कोठी थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लॉकडाउन की अनदेखी करते हुए नाबालिग की कराई शादी, सैकड़ों की संख्या में जुटे बाराती - नाबालिग की शादी हुई संपन्न
मुखिया ने कहा कि इस शादी में लड़की पक्ष के पारिवारिक सदस्य चौकीदार अवधेश सिंह भी शामिल थे. मुझे शादी की जानकारी व्हाट्सएप के जरिये मिली है.
मामले में लावावार पंचायत के मुखिया झकसू भारती ने बताया कि कोठी थाना के बाराकला गांव निवासी लड़का और सोबड़ी गांव निवासी लड़की की शादी संपन्न हुई है. शादी लॉकडाउन की अनदेखी करते हुये विधि-विधान के साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटाकर की गई. साथ ही उन्होंने ने बताया कि नवविवाहिता जोड़ों में लड़के का उम्र 16 वर्ष और लड़की की उम्र 15 वर्ष है.
छानबीन में जुटी पुलिस
मुखिया ने कहा कि इस शादी में लड़की पक्ष के पारिवारिक सदस्य चौकीदार अवधेश सिंह भी शामिल थे. मुझे शादी की जानकारी व्हाट्सएप के जरिये मिली है. वहीं, कोठी थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने लॉकडाउन तोड़ने और नाबालिग की शादी की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. दोनों वर-वधु का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मंगवाया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिस चौकीदार का जिक्र आ रहा है. उसे विभाग ने आठ साल पहले निलंबित कर दिया है.