बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः इमामगंज में 8 किलो की आईडी और 11 मैगजीन पाउच बरामद - Naxalite bandi in Gaya

गया में दो दिवसीय नक्सली बंद का गुरुवार को दूसरा दिन था. इस बीच लुटुआ थाना क्षेत्र के असुराईन गांव स्थित डेम के पास से सुरक्षा बलों ने एक 8 किलो की आईडी और 11 मैगजीन पाउच बरामद किया है.

गया
गया

By

Published : Mar 25, 2021, 7:55 PM IST

गया(इमामगंज): जिले के नक्सल प्रभावित इलाका लुटुआ थाना क्षेत्र के असुराईन गांव स्थित डेम के पास से सुरक्षा बलों ने एक 8 किलो की आईडी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया. मौके से 11 मैगजीन पाउच सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. उसके बाद डॉग स्क्वॉड की मदद से इलाके की में जांच अभियान चलाया गया. इसकी पुष्टि सीआरपीएफ के अधिकारियों ने की.

ये भी पढ़ेंः गया में नक्सलियों के बंद का नहीं दिख रहा असर, एहतियात के तौर पर पुलिस मुस्तैद

बता दें कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा कथित दो दिवसीय बंद का दूसरे दिन गुरुवार को भी असर देखा गया. कई क्षेत्रों में सड़कों पर सरपट दौड़ने वाली वाहनों का आवाजाही नहीं हुई.

डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच अभियान

नक्सल प्रभावित इमामगंज, शेरघाटी, डुमरिया, बांके बाजार और गुरुआ सहित अन्य क्षेत्रों से ऑटो और ई रिक्शा भी नहीं चल सकी. बस स्टैंडों में सन्नाटा पसरा रहा. जरूरतमंद वाहनों की खोज में परेशान रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details