गया(इमामगंज): जिले के नक्सल प्रभावित इलाका लुटुआ थाना क्षेत्र के असुराईन गांव स्थित डेम के पास से सुरक्षा बलों ने एक 8 किलो की आईडी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया. मौके से 11 मैगजीन पाउच सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. उसके बाद डॉग स्क्वॉड की मदद से इलाके की में जांच अभियान चलाया गया. इसकी पुष्टि सीआरपीएफ के अधिकारियों ने की.
ये भी पढ़ेंः गया में नक्सलियों के बंद का नहीं दिख रहा असर, एहतियात के तौर पर पुलिस मुस्तैद