बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साले को धमकी देकर पत्नी को बुलवाया फिर मौत के घाट उतारा, हत्यारा पति फरार - killer husband absconding

गया में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. वह शव को ठिकाने लगा ही रहा था कि साले ने देख लिया. इसके बाद हत्यारा पति फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

गया में पति ने पत्नी की हत्या की
गया में पति ने पत्नी की हत्या की

By

Published : Aug 14, 2022, 1:25 PM IST

गयाःबिहार के गया में इंसानियत की सभी हदों को पार करते हुए एक महिला की उसके पति ने (Husband kills wife in Gaya) हत्या कर दी. हत्यारा पति पत्नी के शव को ठिकाना लगा ही रहा था कि मृतका के भाई ने उसे देख लिया. साले को देखते ही आरोपी शव छोड़कर फरार हो गया. मामला जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के नीमथू गांव का है.

ये भी पढ़ेंः अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी का सिर काटकर तौलिए में लपेटा, खून से लथपथ शव बरामद

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शवः महिला की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई थी. शनिवार शाम पैमार पुल के ऊपर से शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी देते हुए नीमचक बथानी थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने बताया कि शव को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा दिया गया है. मृतका के परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने के बाद कारवाई की जाएगी. आरोपी की पहचान जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के नीमथू गांव के रहने वाले राहुल के रूप में की गई है.

क्या है मामलाः मृतका की पहचान नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के नीमथू गांव के रहने वाले राहुल की पत्नी सोनी के रूप में की गई है. मृतका के भाई रंजन ने बताया कि उसकी बहन सोनी शुक्रवार को अपने मायके इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पचौलवा गांव राखी बांधने आई थी. जैसे ही बहन घर पहुंची, उसका पति लगातार फोन करने लगा और कहने लगा कि बहन को जल्दी भेजो नहीं तो जान मार देंगे. इसके बाद सोनी अपने ससुराल के लिए निकल गई. शनिवार की सुबह आरोपी जीजा ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बहन झगड़ा कर घर से कहीं चली गई है. वहां जाकर भाई ने देखा कि उसका जीजा पुल पर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था.

ये भी पढ़ेंः ससुर के साथ संबंध बना रही थी बहू, देखकर आग-बबूला पति ने जमकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details