बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राशन कार्ड बनाने को लेकर लगी होड़, SDO कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग - ration card

एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आरटीपीएस के तहत प्रक्रिया चल रही है. इस तरह से डायरेक्ट कार्यालय आकर नया राशन कार्ड बनना कहीं से भी संभव नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि लॉकडाउन खत्म होने बाद आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से ही नया राशन कार्ड बनवाएं.

राशन कार्ड
राशन कार्ड

By

Published : Apr 13, 2020, 3:32 PM IST

गया : जिले में राशन कार्ड बनवाने को लेकर एसडीओ कार्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में अचानक महिला-पुरुष जुट गए. अचानक इतनी संख्या में लोगों के जुटने से एक अलग ही नजारा हो गया. हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मी लोगों को बार-बार समझाने का प्रयास कर रहे थे और उन्हें वापस घर जाने की सलाह दे रहे थे.

लेकिन लोग कुछ मानने को तैयार नहीं थे. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन देखने को मिला. पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के समझाने के बाद भी स्थानीय लोग कुछ समझने को तैयार नहीं थे. हालांकि एसडीओ की ओर से सख्त रूप अपनाने के बाद लोग वापस घर गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

इस तरह से राशन कार्ड नहीं बनता - एसडीओ
इस संबंध में सदर एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि राशन कार्ड बनवाने को लेकर अचानक लोग कार्यालय पर आ गए. लेकिन उन्होंने यह बताया गया कि इस तरह से राशन कार्ड नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि पूर्व में लगभग 20 हजार लोगों ने राशन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया है. प्रथम चरण में अप्लाई कर चुके लोगों का ही राशन कार्ड बनेगा.

लोगों को सझाते एसडीओ

आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से बनवाएं नया राशन कार्ड
एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आरटीपीएस के तहत प्रक्रिया चलती है. इस तरह से सीधे कार्यालय आकर नया राशन कार्ड बनना कहीं से भी संभव नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि लॉक डाउन खत्म होने बाद आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से ही नया राशन कार्ड बनवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details