गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से मत देने के लिए जागरूक कर रहा है. वहीं सामाजिक सरोकार धरोहर ईटीवी भारत भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोगों के बीच जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम वैसे लोगों से मिल रहा है जो लोकतंत्र के पहले चुनाव का हिस्सा बने थे.
गया: 100 साल के बुजुर्ग की अपील, जीत हार नहीं देखिए बस वोट कीजिए - चुनाव में मतदान का प्रयोग
बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के धनावा गांव के निवासी 100 वर्षीय नन्हक यादव ने लड़खड़ाते आवाज में डंडे के सहारे खड़े होकर बिहार के आम अवाम से मत देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं सभी चुनाव में एक मतदाता के रूप में हिस्सा लिया हूं.
बुजुर्ग ने की लोगों से वोट करने की अपील
बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के धनावा गांव के निवासी 100 वर्षीय नन्हक यादव से ईटीवी भारत के संवाददाता ने मुलाकात की. उन्होंने आजादी की लड़ाई देखने से लेकर लोकतंत्र के चुनाव में हिस्सा भी लिया. नन्हक यादव ने लड़खड़ाते आवाज में डंडे के सहारे खड़े होकर बिहार के आम अवाम से मत देने की अपील की. नन्हक यादव ने कहा कि सबसे पहले बैलेट पेपर के जरिये मतदान करते थे. लेकिन अब ईवीएम मशीन के जरिए मतदान करते हैं. मैं सभी लोग से अपील करना चाहता हूं कि आप सभी लोग मन में जीत हार की बात को छोड़कर सिर्फ अपने मत का प्रयोग करें, क्योंकि वोट देना जरूरी है.
सभी चुनाव में मतदाता के रूप में लिया हिस्सा
उन्होंने कहा कि मैं अपने घर से कोसों दूर काम करता था. फिर भी मैं मतदान करने जाता था. उन्होंने कहा कि मैं सभी चुनाव में एक मतदाता के रूप में हिस्सा लिया हूं. गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा.