बेगूसराय: बिहार में विपक्ष ने शनिवार को किसान आंदोलन के समर्थन मेंं मानव शृंखलाका आयोजन किया. इसी कड़ी में राजद विधायक राजवंशी महतो ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर कृषि बिल का विरोध किया. और सरकार पर हमला बोला
'भारत सरकार के काले कानून का विरोध'
दरअसल चेरियाबरियरपुर से राजद विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि आज पूरे बिहार में महागठबंधन के सभी साथी भारत सरकार के काला कानून के विरोध में और किसान के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिवंगत फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के भाई समेत दो लोगों को अपराधियों ने मारी गोली
'हरियाणा, पंजाब ,दिल्ली ,उत्तर प्रदेश के किसान भाई जो दो महीने से रोड पर सोए हुए हैं. इस कानून के विरोध में पूरे बिहार में आज उनके समर्थन में मानव श्रृंखला बनाया गया है.'- राजवंशी महतो, चेरियाबरियरपुर से राजद विधायक
कानून वापस लेने की मांग
वहीं , मानव शिक्षा में शामिल राजद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार के तीनों काले कानून का हमलोगों के द्वारा विरोध करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है. और इस कानून को वापस लेने की मांग लगातार की जायेगी.