गया: किसान आंदोलन के समर्थन में राजद के प्रस्ताव पर महागठबंधन कीमानव शृंखला पूरे बिहार में बनाई गई. गया के सभी 24 प्रखंडों में कार्यकर्ता सड़कों पर खड़े नजर आए. इस दौरान गया शहर के स्थानीय गांधी मैदान, जीबी रोड, पंचायती अखाड़ा, बेलागंज, गुरुआ, गुरारू, वजीरगंज सहित सभी जगहों पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई.
मानव श्रृखंला का आयोजन
मानव श्रृखंला के दौरान महागठबंधन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की.और कृषि कानूनके खिलाफ अपना विरोध जताया. इस दौरान सड़कों पर महागठबंधन के तमाम नेता हाथों से हाथ मिलाते देखे गये.
'हमारे नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर महागठबंधन के सभी दलों द्वारा पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. किसानों के लिए जो काला कानून लाया गया है उसे अविलंब वापस लेना चाहिए. किसान देश के अन्नदाता होते हैं और अन्नदाता के खिलाफ इस तरह कानून लाना, कहीं से भी सही नहीं है.'-विनय यादव, राजद विधायक, गुरुआ विधानसभा