बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया में भगवान बुद्ध की 30 फीट विशाल प्रतिमा स्थापित, थाईलैंड के श्रद्धालुओं ने कराया निर्माण

मंदिर के सदस्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर का निर्माण थाईलैंड के श्रद्धालुओं ने कराया है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा का डिजाइन नेपाल में कराया गया था.

भगवान बुद्ध की प्रतिमा
भगवान बुद्ध की प्रतिमा

By

Published : Jan 2, 2020, 11:29 PM IST

गया: ज्ञान और मोक्ष की भूमि बोधगया में कांस्य की 30 फीट ऊंची भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई. जिसका पूरे विधि विधान के साथ उद्घाटन किया गया. इस मौके पर महायान के बौद्ध गुरुओं ने सूत पाठ किया.

भगवान बुद्ध की पूजा करते श्रद्धालु

मंदिर के सदस्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर का निर्माण थाईलैंड के श्रद्धालुओं ने कराया है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा का डिजाइन नेपाल में कराया गया था. इसे बनाने में लगभग 3 वर्ष का समय लगा. संजय कुमार ने बताया कि पूरा प्रतिमा ब्रास से बनाया गया और इस पर सोने की परत चढ़ाई गई है.

देखिए खास रिपोर्ट

थाईलैंड से पहुंचे श्रद्धालु
बता दें इसकी स्थापना के लिए थाइलैंड से बड़ी संख्या में बुद्ध श्रद्धालु बोधगया आए हैं. मंदिर के मुख्य पुजारी ने उद्घाटन के मौके पर बुद्ध अनुयायियों का मार्गदर्शन किया. इस अनुष्ठान में थाईलैंड के अलावा विभिन्न देशों के बुद्ध भिक्षु भी शामिल हुए और शांति की प्रार्थना किया. धर्मगुरुओं ने शांति और मान्यता का संदेश दिया और मंगल कामना की. साथ ही भगवान बुद्ध से आर्शीवाद भी ली. बता दें कि उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीटीएमसी सचिव एन दोरजी, बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह के साथ अन्य गण्यमान लोग मौजूद रहे.

बुद्ध श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details