गया:सूबे में भ्रष्टाचार(Corruption in Bihar) की जड़ें इस कदर फैली हैं कि गरीबों के आवास योजना में भी रिश्वतखोरी करने से पदाधिकारी बाज नहीं आ रहे. प्रधानमंत्री आवास योजना (pradhan mantri awas yojana in gaya) में यह स्थिति अरसे से चोरी-छुपे व्याप्त है. योग्य लाभुक का क्रम आते ही पदाधिकारी मोटी रिश्वत वसूलते हैं. ऐसा खुलासा गया जिले के कोंच ब्लॉक में हुआ है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक में एक किसान का नंबर आते ही आवास सहायक अविनाश कुमार (housing assistant Avinash Kumar) ने उससे पंद्रह हजार की रिश्वत (Housing assistant arrested for taking bribe in Gaya) मांग डाली. यहां तक कह दिया, कि जब तक रूपये नहीं मिलेगें, तब तक पहली किस्त नहीं भेजी जाएगी.
पढ़ें:पटना: दीदारगंज थाना पुलिस ने चलाया विशेष धरपकड़ अभियान, 4 अपराधी गिरफ्तार
निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा घूसखोर आवास सहायक: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय टीम के द्वारा सोमवार 28 मार्च को निगरानी थाना कांड संख्या 12/2022 में अविनाश कुमार को ब्लॉक के समीप मुख्य सड़क के पास से रंगे हाथ ₹15000 घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. दरअसल इनके खिलाफ परिवादी गौतम कुमार पिता लाल देव पासवान गया जिले द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 25 मार्च को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी अविनाश कुमार आवास सहायक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया तो सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा ₹15000 की रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया.