गया: शहर के जेपी मेमोरियल अस्पताल और पटना के सारांश अस्पताल माउंटेन मैन दशरथ मांझी के सभी परिजनों को मुफ्त में आजीवन चिकित्सा सेवा देगा. कुछ दिन पहले दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी बाइक के टक्कर से घायल हो गए थे, जिनका जेपी मेमोरियल अस्पताल इलाज चल रहा है.
माउंटेन मैन के परिवार की स्थिति दयनीय है. ऐसे में इलाज उनके बेटे भागीरथ मांझी का इलाज कर रहे दो अस्पतालों ने दशरथ मांझी के सभी परिजनों का आजीवन मुफ्त में चिकित्सीय सेवा देने का निर्णय लिया है. जेपी मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजेश रंजन ने बताया कि कुछ दिन हम लोग मुफ्त मेडिकल कैंप गहलौर गांव के समीप लगाए थे. वहां इलाज के लिए दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी पहुंचे थे. उनकी स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने ये निर्णय लिया है कि गया के जेपी मेमोरियल अस्पताल और पटना के सारांश अस्पताल आजीवन सभी परिजनों को निशुल्क चिकित्सा सेवा देगा.
मदद के बाद दशरथ मांझी के बेटे ने जताई इच्छा- एक बार हमारे घर आएं अभिनेता सोनू सूद
'आजीवन चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगे'
डॉ. राजेश रंजन कहा कि दशरथ मांझी ने जो कार्य किया वो प्रेरणा स्रोत है. आज दशरथ मांझी के परिजनों की स्थिति काफी बुरी है. ऐसी स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने ये निर्णय लिया है कि सभी परिजनों को आजीवन निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगे. हमारे अस्पताल में भगीरथ मांझी को भर्ती किया गया है. बाइक से धक्का लगने के वजह उनके कंधे की हड्डी टूट गई है. जल्द ही बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना के सारांश अस्पताल भेजा जाएगा.
दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी 'डॉक्टर को धन्यवाद'
वहीं, दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ जी ने कहा कि अपने गांव के सड़क पर खड़े थे. इस दौरान अचानक एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े और उनके शरीर में कई जगह चोटें आई. घटना के बाद बाइक सवार भाग निकला. ऐसे में जयप्रकाश मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सकों ने निशुल्क इलाज करने की बात कही है. इसके लिए उनको धन्यवाद देते हैं.