बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: शिक्षक के घर में चोरों ने की सेंधमारी, 3 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ - Theft incident in Gaya

गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बीते 1 महीने से लगातार हो रही लूट की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने असफल साबित हुई है. इसी बची चोरों ने बीती रात भी एक घर में सेंधमारी कर लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

चोरी की घटना
चोरी की घटना

By

Published : Jan 18, 2021, 6:50 PM IST

गया:जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है. ताजा मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव से सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात चोरों ने बीती रात एक शिक्षक के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोरों ने करीब 3 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

'घर के बाहरी भाग में एक खुली खिड़की के सहारे रात करीब 12:00 बजे 1 दर्जन हथियारबंद चोर घर में घुस गए और लूटपाट मचाना शुरू कर दिया. घर में लुटेरों की चहलकदमी सुनकर जब घर के लोग जागे तो देखा कि सभी लोग तलवार और बंदूकों से लैस हैं और घर का कोना-कोना खंगालने में जुटे हैं. जैसे ही घर वालों ने इसका विरोध करने का प्रयास किया तो लुटेरे हथियारों का भय दिखाने लगे. इस बीच घर के दो लोग शंभू मंडल और चिंता देवी को तलवार से मार कर घायल भी कर दिया. चोरों ने करीब 1.5 लाख रुपये के जेवरात, 22 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, टीवी, 2 सिलाई मशीन, कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू सामान सहित 3 लाख की संपत्ति लूट ले गए- पीड़ित गृह स्वामी शिव भरत मंडल

यह भी पढ़े:गया: टिकारी के चिरैली गांव में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इस घटना की सूचना वजीरगंज थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पाकर करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची और आवश्यक छानबीन करने के बाद दोनों घायल सदस्यों को वजीरगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि एक घर में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. मामले में लगातार गहन छानबीन जारी है. लुटेरों की खोजबीन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया है. जल्द ही सभी लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details