गया:जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है. ताजा मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव से सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात चोरों ने बीती रात एक शिक्षक के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोरों ने करीब 3 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
'घर के बाहरी भाग में एक खुली खिड़की के सहारे रात करीब 12:00 बजे 1 दर्जन हथियारबंद चोर घर में घुस गए और लूटपाट मचाना शुरू कर दिया. घर में लुटेरों की चहलकदमी सुनकर जब घर के लोग जागे तो देखा कि सभी लोग तलवार और बंदूकों से लैस हैं और घर का कोना-कोना खंगालने में जुटे हैं. जैसे ही घर वालों ने इसका विरोध करने का प्रयास किया तो लुटेरे हथियारों का भय दिखाने लगे. इस बीच घर के दो लोग शंभू मंडल और चिंता देवी को तलवार से मार कर घायल भी कर दिया. चोरों ने करीब 1.5 लाख रुपये के जेवरात, 22 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, टीवी, 2 सिलाई मशीन, कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू सामान सहित 3 लाख की संपत्ति लूट ले गए- पीड़ित गृह स्वामी शिव भरत मंडल