बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: रुपए नहीं देने पर मारपीट करने वाला दो होमगार्ड जवान गिरफ्तार, एक कंप्यूटर ऑपरेटर व माफिया भी धराए - गया में अवैध वसूली

बिहार के गया में दो होमगार्ड जवान गिरफ्तार किए गए, साथ में एक कंप्यूटर ऑपरेटर और माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी पर चेकपोस्ट पर अवैध वसूली करने का आरोप है. रुपए नहीं देने पर ट्रक चालक से मारपीट की जाती थी. शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 7:17 PM IST

आशीष भारती, एसएसपी, गया

गयाःबिहार के गया में अवैध वसूली (Extortion in gaya) के आरोप में होमगार्ड जवान सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए. गया एसएसपी ने इसकी जानकारी दी. बताया कि परिवहन विभाग के डोभी में चेकपोस्ट पर अवैध वसूली के मामले में दो होमगार्ड जवान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति डोभी चेक पोस्ट पर थी. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई में होमगार्ड जवान समेत चार को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःSaran News: सोता रहा होमगार्ड जवान, थाने में घुसकर राइफल ले गए चोर

अवैध वसूली की शिकायत मिली थीः गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर अवैध वसूली की शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि ट्रक चालकों से अवैध वसूली डोभी चेक पोस्ट पर की जा रही है. रुपए नहीं देने पर मारपीट की जाती है. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद गया एसएसपी ने शेरघाटी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया था. जांच में मामला सत्य पाया गया था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

डोभी चेकपोस्ट पर छापेमारीः शिकायत आने के बाद एसडीपीओ ने डोभी चेकपोस्ट पर छापेमारी की थी. इस दौरान राकेश कुमार को पकड़ा गया जो इंट्री माफिया का काम कर रहा था. चालान नहीं कटवाने के नाम पर पैसा वसूलने तथा पैसे नहीं देने पर मारपीट करता था. इसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई खुलासे हुए. जिसके बाद डोभी चेक पोस्ट पर दो होमगार्ड जवान बृजेश यादव और शंभू नाथ पांडे को गिरफ्तार किया गया. कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार सुमन, होमगार्ड जवान ब्रजेश यादव और शंभूनाथ पांडे को गिरफ्तार किया गया है.

1.76 लाख रुपए की बरामदगीः डोभी चेक पोस्ट के कंप्यूटर ऑपरेटर के काउंटर रूम से 6270 रुपए की बरामदगी की गई. चालान के माध्यम से वसूले गए 1 लाख 70 हजार रुपए की भी बरामदगी की गई है. इस तरह मौके से कुल 1.76 लाख कैश और एक चार्जर की बरामदगी की गई है. दो होमगार्ड जवानों की संलिप्तता को लेकर गंभीरता पूर्वक इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

लंबे समय से चल रहा था खेलः गौरतलब हो, कि डोभी चेक पोस्ट पर अरसे से वाहनों को अवैध तरीके से पास कराए जाने का काम चल रहा था. पूर्व में भी पुलिसकर्मियों की मदद से यह धंधा संचालित हो रहा था, जो आज भी जारी है. यही वजह है कि एक बार फिर से 2 होमगार्ड जवान की गिरफ्तारी की गई है. डोभी चेक पोस्ट के कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार सुमन को भी गिरफ्तार किया गया है. इस तरह इंट्री माफिया राकेश कुमार समेत कुल 4 की गिरफ्तारी की गई है.

"ट्रक चालक से अवैध वसूली की शिकायत की गई थी. बताया गया था कि रुपए नहीं देने पर चालकों के साथ मारपीट की जा रही थी. इस मामलें की जांच कराई गई तो मामला सच पाया गया. एसडीपीओ ने छापेमारी कर अवैध रुप से वसूले गए रुपए बरामद किए हैं. इस मामले में दो होमगार्ड जवान, एक कंप्यूटर ऑपरेटर व एक माफिया को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details