बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: स्कूल खुलते ही प्रिंसिपल हुए कोरोना पॉजिटिव, शिक्षकों और बच्चों को क्वारंटाइन का निर्देश - प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए

कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था. वहीं 9 महीने बाद स्कूल खुलने पर गया में उच्च विद्यालय के एक प्रिंसिपल कोरोना पॉजटिव पाए गए हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jan 7, 2021, 11:14 AM IST

गया: जिले के सरैया गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुलते ही एक प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल के टीचर और अन्य बच्चों को भी संक्रमित होने की आशंका है. प्रिंसिपल ने खुद वाट्सएप के माध्यम से डीईओ को इसकी जानकारी दी.

शिक्षकों और बच्चों को क्वारंटाइन करने का निर्देश
खिजरसराय के सरैया हाई स्कूल को बुधवार को बंद करने का आदेश दिया गया है. डीईओ ने बताया कि शिक्षकों और बच्चों को क्वारंटाइन होने का निर्देश दिया गया है.

स्कूल बंद करने को लेकर नोटिस जारी.

गांव में मचा हड़कंप
स्कूल को सैनिटाइज कर और सभी का जांच कर स्कूल को पुनः शुरू करने का कवायद जारी है. वहीं प्रिंसिपल के कोरोना संक्रमण होने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

स्कूल बंद करने आदेश दे दिया गया है. सभी शिक्षकों और बच्चों को सलाह दी गई है कि वे होम आइसोलेट हो जाएं. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को स्कूल को सैनिटाइज करने का भी आदेश दिया गया है. जरूरत पड़ने पर सभी शिक्षकों और छात्रों की कोरोना जांच भी करवायी जाएगी. -मुस्तफा हुसैन अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details