गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला-2019 का उद्घाटन आज संध्या में 4 बजे होगा. उद्घाटन के लिए विष्णुपद मंदिर के समीप भव्य पंडाल बनाया गया है. इस मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे. इस दौरान डीप्टी सीएम के अलावे कई मंत्री और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
उद्घाटन समारोह में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, स्थानी विधायक और कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि सहित कई लोग मुख्य मंच पर मौजूद रहेंगे. साथ ही कई सांसद, विधायक, एमएलसी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई है.
पितृपक्ष मेला में लगा पुलिस का शिविर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
इस संबंध में गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे मेला क्षेत्र में 72 पुलिस शिविर लगाए गए हैं. सेक्टर के हिसाब से पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से पुरी तैयारी है. ताकि मेला में आए तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी न हो.
सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते एसएसपी राजीव मिश्रा पिंडदान में चोरी रोकने के लिए 'वाच टावर'
एसएसपी ने बताया कि देवघाट पर पिंडदान के दौरान यात्रियों के सामान गायब होने की घटना होती है. इससे निपटने के लिए देवघाट पर वाच टावर बनाया गया है. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके बावजूद किसी तरह की शिकायत मिलती है तो अविलंब कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि दूसरे जिलों से भी पुलिस बल मंगाया गया है, जिनकी प्रतिनियुक्ति विभिन्न चौक-चौराहों पर की गई है.