गया/जमुई : पहले चरण के चुनाव में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में लॉक होने वाली है. दिग्गजों की इस फेहरिस्त में जमुई से चिराग पासवान और गया से जीतन राम मांझी जैसे नेता शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में 11 अप्रैल को 4 सीटों औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं.
चिराग पासवान
अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान एनडीए गठबंधन के तहत बिहार की जमुई लोकसभा सीट से चुनावी रण में हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) नेता चिराग पासवान 2014 में जमुई सीट (सुरक्षित) से चुनाव लड़े और करीब 80 हजार वोटों से जीतकर संसद पहुंचे. इस बार चिराग पासवान का मुकाबला महागठबंधन के तहत रालोसपा उम्मीदवार भूदेव चौधरी से है. चिराग पासवान लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान के बेटे हैं.