गयाः चुनाव और होली में बहुत ही कम दिन बचे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन कई तरह के छापेमारी अभियान चला रही है. जिसमें मेडिकल थाना के प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में डॉग स्क्वाड द्वारा कई गांव में शराब बनाने वाले जगहों पर छापेमारी की गई.
दरअसल, चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अत्याधुनिक तरीके अपना रही हैं. शराब का पता लगाने के लिए डॉग स्निफर की मदद ली जा रही है. मेडिकल थाना अंतर्गत गांव में डॉग स्क्वायड हनी ने पथरेरा भूकन बिगहा गांव मे शराब बनाने वाले सामग्री के दुकान को चिन्हित किया. यहां लाखों की शराब बनाने की सामग्री और शराब बरामद किया गया.
हैदराबाद से प्रशिक्षित डॉग मंगवाए गए
बता दें कि अब बिहार में शराब पकड़ने के लिए हैदराबाद से प्रशिक्षित डॉग मंगवाए गए हैं. जिसमें 2 गया जिले के पुलिस को मिला है. यह दोनों डॉग पुलिस लाइन में रखा गया है. जिस थाने की पुलिस को छापेमारी के लिए डॉग स्क्वायड की जरूरत होती है, सूचना पर वहां भेज दिया जाता है.