बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में हैदराबाद के स्निफर डॉग का कमाल, शराब तस्करों का कर रहा खुलासा - हैदराबाद

शराब का पता लगाने के लिए डॉग स्निफर की मदद ली जा रही है. मेडिकल थाना अंतर्गत गांव में डॉग स्क्वायड हनी ने पथरेरा भूकन बिगहा गांव मे शराब बनाने वाले सामग्री के दुकान को चिन्हित किया.

हैदराबाद की हनी

By

Published : Mar 15, 2019, 2:24 PM IST

गयाः चुनाव और होली में बहुत ही कम दिन बचे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन कई तरह के छापेमारी अभियान चला रही है. जिसमें मेडिकल थाना के प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में डॉग स्क्वाड द्वारा कई गांव में शराब बनाने वाले जगहों पर छापेमारी की गई.

दरअसल, चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अत्याधुनिक तरीके अपना रही हैं. शराब का पता लगाने के लिए डॉग स्निफर की मदद ली जा रही है. मेडिकल थाना अंतर्गत गांव में डॉग स्क्वायड हनी ने पथरेरा भूकन बिगहा गांव मे शराब बनाने वाले सामग्री के दुकान को चिन्हित किया. यहां लाखों की शराब बनाने की सामग्री और शराब बरामद किया गया.

हैदराबाद से प्रशिक्षित डॉग मंगवाए गए
बता दें कि अब बिहार में शराब पकड़ने के लिए हैदराबाद से प्रशिक्षित डॉग मंगवाए गए हैं. जिसमें 2 गया जिले के पुलिस को मिला है. यह दोनों डॉग पुलिस लाइन में रखा गया है. जिस थाने की पुलिस को छापेमारी के लिए डॉग स्क्वायड की जरूरत होती है, सूचना पर वहां भेज दिया जाता है.

हनी के मदद से लाखों का देसी शराब बरामद
मेडिकल थाना ने सबसे पहले डॉग स्निफर की मांग की. वहीं डॉग हनी के मदद से लाखों का देसी दारू को पकड़ा गया. जहां लोग पहुंच नहीं पाते थे वहां डॉग ने पहुंचकर दारू के सबसे बड़े अड्डे, जहां दारू की मंडी लगती थी. उस जगह का भांडाफोड़ किया.

स्निफर की मदद से बड़ी सफलता मिली
मेडिकल थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पथरेरा भूखन बिगहा में डॉग स्निफर की मदद से बड़ी सफलता मिली है. यहां पर खेत के बीच बोरिंग वाले कमरे में महुआ के दुकान में 4 क्विंटल महुआ, एक सौ किलो किसमिस, तराजू बटखारा के समान मिले हैं.

डॉग स्क्वाड की मदद से शराब तस्करों का खुलासा

गांव के खेत में दबा कर शराब रखी गई
उन्होंने बताया कि भूकन बिगहा गांव के खेत में दबा कर शराब रखी गई थी. जिसमें 100 लीटर महुआ शराब, 200 ड्रम फुलाया हुआ महुआ, विनिष्टकरण किया गया है. साथ ही शराब बनाने वाला उपकरण भी जब्त किए गए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details