गया: बिहार के बोधगया में शनिवार को पर्यटन विभाग की बिहार कार रैली पहुंची. बिहार की संस्कृति एवं विरासत के सफर को दिखाने के लिए इस कार रैली का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को पटना से यह रवाना की गई थी. शनिवार को बिहार कार रैली बोधगया पहुंची और हेरिटेज वाॅक किया गया. कार रैली के माध्यम से राज्य के खूबसूरत पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Car Rally: तेजस्वी यादव ने 'बिहार कार रैली' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. कहा- 'पर्यटन के मामले में बिहार काफी समृद्ध'
पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेगीः पर्यटन विभाग द्वारा बिहार कार रैली का आयोजन बिहार के पर्यटक स्थलों को व्यापक रूप से प्रचारित करने के मकसद से किया गया है. यह 22 से 24 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इसमें 15 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. यह कार रैली गया, बोधगया, गेहलौर घाटी, राजगीर होते हुए रोहतास के तोतला भवानी जलप्रपात तक जाएगी. बिहार कार रैली पर्यटक स्थलों का भ्रमण करते हुए जाएगी. इस दौरान सभी हेरिटेज स्थलों की फोटोग्राफी, रियल मेकिंग सहित विविध कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे.
खूबसूरत हैं यहां के पर्यटन स्थलः पर्यटन विभाग से जुड़े मुकुंद वर्मा ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से बिहार कार रैली का आयोजन किया गया है, जो की 22 से 24 सितंबर तक चलेगी. इसके माध्यम से बिहार के आश्चर्यजनक और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी जा रही है. लोगों को बताया जा रहा है, कि बिहार में एक से बढ़कर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद हैं. यहां भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह, सीता मैया की जन्म भूमि है, तो समुद्र मंथन जिस पर्वत से हुआ वह मंदार पर्वत भी यहीं है.
"टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ यह रैली हो रही है. बोधगया में हेरिटेज वॉक किया गया है. इसके बाद गहलौर घाटी, राजगीर होते हुए तोतला भवानी को जाएंगे. दूसरों को प्रेरित करेंगे कि वह बिहार टूरिज्म के लिए मंदिर, पर्यटन स्थल में आएं."- कामिनी, मगध मोटर स्पोर्ट्स क्लब मेंबर