गया:बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हेलिकाप्टर सेवा शुरू की जा रही है. आगामी 8 दिसंबर से बिहार के बोधगया में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है. इसको लेकर बोधगया के नोड वन मार्केट में स्थित महाबोधि एविएशन कंपनी के कार्यालय में डायरेक्टर रवि कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी.
बिहार की पहली हेलीकॉप्टर सेवा: इस मौके पर डायरेक्टर रवि कुमार ने बताया कि यह बिहार की पहली हेलीकॉप्टर सेवा है. टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. इसके अंतर्गत यहां चार सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यहां अगस्ता वेस्टलैंड ए 119 हेलीकॉप्टर से सेवाएं दी जाएगी. जिसके तहत गया, बोधगया, राजगीर, गुरपा, ढुङ्गेश्वरी आदि बुद्धिज्म और सनातन से सम्बंधित तीर्थ स्थानों का एरियल व्यू दिखाया जाएगा.
हेलिकॉप्टर से इन जगहों के लिए सेवा:इसके अलावा बुद्ध सर्किट बोधगया, राजगीर, कुशीनगर, श्रावस्ती, लुम्बिनी जैसे जगहों के लिए भी यह सेवा मिलेगी. शादी-विवाह के मौके पर भी हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध रहेगी. हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट पर ही रहेगा, फेरी चार्ज नहीं लगेगा. इसलिए कस्टमर्स को कम से कम 10 लाख रुपए की बचत होगी. इसी के साथ चार्टर बुकिंग की भी सुविधा रहेगी, जिसमे इमरजेंसी रेस्क्यू भी शामिल है.