बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा के बाद ट्रेनों में बंपर भीड़, जान जोखिम में डाल यात्रा करने को मजबूर यात्री - कर्मिशयल अधिकारी रंजीत कुमार

छठ पूजा पर घर आये लोगों के वापस लौटने के कारण ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. साथ ही रेलवे प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

Gaya juction

By

Published : Nov 7, 2019, 7:35 AM IST

गया:छठ पूजा पर घर आये लोग वापस लौटने लगे हैं. इससे ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गयी है. खासकर दिल्ली, पंजाब, मुंबई जैसी जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में ठसाठस भीड़ चल रही है. वहीं, गया जंक्शन से गुजरने और खुलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में वापसी की यात्रा को लेकर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

छठ पूजा में शामिल होने आते हैं लोग
बता दें कि छठ महापर्व पर लोग अपने घर-परिवार के साथ इस पूजा में शामिल होने आते है. साथ ही छठ पूजा सुबह के अर्घ्य के बाद से अपने गंतव्य स्थानों की वापसी को लेकर यात्रियों से ट्रेन खचाखच भर जाती है. यहां तक कि लोग जान दांव पर लगाकर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं. हालांकि रेलवे विभाग और रेल प्रशासन संसाधन के अनुसार यात्रियों को सुविधा देने की जद में है.

जान जोखिम में डाल यात्रा करने को मजबूर यात्री

'रेल पुलिस ने की अच्छी व्यवस्था'
यात्री संजय तिवारी ने बताया छठ पूजा पर अपने घर गया आया था और वापसी में टिकट कन्फर्म नहीं हुआ. इसके कारण जनरल डिब्बा से दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेल पुलिस ने अच्छी व्यवस्था की है. ट्रेन आने के साथ सबको कतार में करके ट्रेन में चढ़ने दिया जा रहा है. इस कारण भगदड़ वाली स्थिति नहीं हो रही है. वहीं, महिलाओं और बुजुर्गों को काफी सहूलियत हो रही है.

छठ पूजा के बाद ट्रेनों में भारी भीड़

'बोगी के अंदर पांव रखने की जगह नहीं'
मिथलेश कुमार ने बताया जनरल डिब्बा हाउसफुल है, लेकिन दिल्ली जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बोगी के अंदर पांव रखने की जगह नहीं है. सरकार को चाहिए पर्व के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेन चलाए. यात्री ने कहा कि रोजगार के लिए जान दांव पर लगाकर यात्रा करने पर हम मजबूर हैं.

जंक्शन पर यात्रियों की भीड़

'ट्रेनों में बढ़ाये गये डिब्बे'
कर्मिशयल अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि यहां से खुलने वाली ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाये गये हैं. पटना जंक्शन जाने के लिए विशेष ट्रेन चलाई गयी है साथ ही गया से दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details