कटिहार: सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारी अपने वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते पांच महीने से कर्मचारियों का भुगतान लम्बित हैं. इसके खिलाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरू किया है.
इस मौके पर बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री सुभाष महतो ने बताया कि पांच माह से वेतन भुगतान नहीं होना स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ भेदभाव वाला रवैया है. उन्होंने बताया कि बिना वेतन के स्वस्थ्य कर्मचारियों का जीवन काफी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि कुछ महीने तो उधार पर जिन्दगी गुजारी लेकिन अब कर्ज की मोटी रकम होने के कारण दुकानदार भी उधार नहीं देते है.