गया:बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले के इमामगंज प्रखंड (Imamganj Block) क्षेत्र के जमुना गांव (Jamuna Village) में वायरल बुखार (Viral Fever) से एक सप्ताह के अंदर दो बहनों की मौत हो गयी थी. वहीं मृतका के घर के कई सदस्य अभी भी वायरल बुखार से पीड़ित हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमुना गांव पहुंचकर अन्य बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.
ये भी पढ़ें:गयाः वायरल बुखार से दो बहनों की मौत, घर के अन्य सदस्य भी फीवर की चपेट में
वहीं गांव के अन्य बच्चों का कोविड जांच के लिए नमूना लिया गया है. इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अनवर अली हुसैन ने बताया कि जमुना गांव में बुखार से पीड़ित जगेसर मिस्त्री की दो बेटियों की मौत गया में इलाज के दौरान हो गई थी. इसी सूचना पर जमुना गांव में जिला स्तरीय मेडिकल टीम पहुंचकर मृतक के घर और आसपास के अन्य घरों में जाकर दर्जनों बच्चों और लोगों का मलेरिया, टाइफाइड और कोविड-19 की जांच की है.