बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: वर्षों से फरार हार्डकोर नक्सली को पुलिस और SSB ने किया गिरफ्तार - hardcore naxalite raja yadav arrested in gaya

गिरफ्तार नक्सली राजा यादव औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना के डरमा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने कोंच, उपहारा थाने और एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में की.

गया से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2019, 11:24 AM IST

गया: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम राजा यादव है. पुलिस को राजा की कई वर्षो से तलाश थी. गिरफ्तार नक्सली पर कई संगीन मामले दर्ज हैं.

औरंगाबाद जिले का रहने वाला है गिरफ्तार नक्सली
बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली राजा यादव औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना के डरमा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने यह कार्रवाई कोंच, उपहारा थाने और एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में किया है.

कई नक्सल कांडो में पहले भी जा चुका है जेल
इस मामले पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ का कहना है कि पुलिस को जिले के रामपुर गांव में गिरफ्तार नक्सली के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. मामले की पुष्टी होने के बाद पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए कई सालों से फरार इस हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया.

रिश्तेदार के यहां ठहरा हुआ था
एसएसबी के सहायक कमांडेंट ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अपने रिश्तेदार के यहां ठहरा हुआ था.अपने-आप को पुलिस से धिरता देख वह पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशीश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. इसी साल 18 जुलाई को उसने एक व्यक्ती की हत्या कर दी थी. फिलहाल गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पुछताछ कर रही है. पुछताछ में उसने पुलिस को कई नक्सल गतिविधियों के बारे में पुलिस को अहम जानकारियां दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details