बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख, कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू

गया में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए हैं. बताया जाता है कि कुछ बच्चे गेहूं को आग में पका रहे थे. इसी दौरान आग लग गई.

gaya
gaya

By

Published : Apr 6, 2020, 2:07 PM IST

गया: जिले के शेरघाटी प्रखंड के बेला पंचायत के श्रीचक महादलित टोला में आग लगने से आधा दर्जन महादलितों के घर जलकर राख हो गए. अगलगी की इस घटना में योगेंद्र मंडल, किशोरी मंडल, करन मंडल, सुरेश मंडल, प्रसाद मंडल और शिवा मंडल का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस दौरान गामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना भी दी. लेकिन दमकल की गाड़ी देर से पहुंचने के कारण सारा सामान जलकर राख हो चुका था. हालांकि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

सूचना मिलने के बाद शेरघाटी के अंचलाधिकारी लोढो बड़ाईक घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बच्चे गेहूं का होरहा (हरा गेहू के बाल को आग में पका कर खाते है) लगा रहे थे. जिस कारण अगलगी की घटना घटी.

पछुआ हवा से भी बढ़ रही घटनाए
हालांकि अभी तक इस अगलगी में नुकसान की बात सामने नहीं आई है. लेकिन ग्रामीणों प्रशासन से मुआवजे की बात कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई इलाकों में आग लगने की खबर आ चुकी है. बढ़ती गर्मी और पछुआ हवा के कारण आग लगने की घटना ज्यादा बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details