गया : बिहार के गया में जिस युवक की शुभ तिलक आने वाली थी, उसकी घर से अर्थी उठी. मामला गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार टनकुप्पा थाना क्षेत्र के एक युवक की शुक्रवार को शुभ तिलक आनी थी. तिलक को लेकर वह मोटर पंप पर स्नान करने को गया था. स्नान करने के क्रम में मोटर पंप पर बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया में पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, शव को मटर के खेत के पास फेंका
तिलक समारोह को लेकर घर में था काफी उत्साह :जानकारी के अनुसार, गया टनकुप्पा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में 22 वर्षीय युवक संतोष कुमार की तय शादी की रस्मों के अनुसार शुक्रवार को तिलक आनी थी. तिलक समारोह को लेकर घर में उत्साह था. वहीं, तिलक आने के पूर्व दोपहर के करीब 3 बजे संतोष मोटर पंप पर स्नान करने चला गया था.
परिवार में पसरा मातम : मोटर पंप पर स्नान करने के दौरान किसी तरह संतोष बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. करंट की चपेट में आने से उसकी स्थिति गंभीर हो गई. तुरंत उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जाने लगा, किंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर फैलते ही शादी वाले घर में चित्कार मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तिलक को लेकर दूर-दूर से रिश्तेदार आए थे. इस घटना के बाद रिश्तेदार भी स्तब्ध हैं. पूरे घर का माहौल शोक से भरा हुआ है.
थ्रेसर की चपेट में आने से युवा किसान की मौत : वहीं, गया के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के समलगढ़ी गांव में भी बड़ी घटना घटी है. यहां थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवा किसान की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय विजय यादव अपने खेत में थ्रेसर में मसूरी का फसल डाल रहा था. इसी क्रम में मसूरी वाला बोरा थ्रेसर में फंस गया. इससे विजय यादव का हाथ चला गया और फिर सिर चपेट में आ गया. घटना में विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि इस तरह की घटना से टनकुप्पा थाना की पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है.