गया:बिहार के गया जिला अंतर्गतनक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxal Affected Area) छकरबंधा पंचायत (Chhakarbandha Panchayat) के ग्रामीणों को पीडीएस दुकानदार (PDS Shopkeeper) पिछले तीन महीने से अनाज नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने अंगूठा लगवाकर अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें:रोहतासः आर्मी बनने का सपना रह गया अधूरा, मांझर कुंड में डूबने से दो दोस्तों की मौत
छकरबंधा पंचायत में नहीं मिल रहा सरकारी अनाज
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोविड काल (Corona Pandemic) के मद्देनजर इस साल नवंबर तक सभी राशन कार्डधारकों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की थी. लेकिन छकरबंधा पंचायत में ऐस होता नहीं दिख रहा. इस पंचायत में 62 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे के हैं. यहां के अधिकांश लोग खेती और जंगल पर आश्रित हैं. ऐसे में इस पंचायत में पिछले तीन महीने से ग्रामीणों को पीडीएस दुकानदार से अनाज नहीं मिल रहा है.