बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाबोधि मंदिर पहुंचे तेलंगाना के राज्यपाल, बोले- मन को मिली शांति, दर्शन कर धन्य हो गया - ESL Narasimhan

राज्यपाल ने महाबोधि मंदिर का परिभ्रमण करते हुए मंदिर के इतिहास की जानकारी भी ली. इस दौरान राज्यपाल ने बताया कि बोधगया के बारे में काफी सुना था इसलिए इच्छा हुई कि एक बार यहां आकर भगवान बुद्ध के दर्शन करूं. वास्तव में यहां आकर काफी शांति मिली.

governor-of-telangana-visited-in-maha-bodhi-temple-bodhgaya

By

Published : Aug 18, 2019, 9:33 PM IST

गया: तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन अपनी पत्नी के साथ एक दिवसीय दौरे पर मोक्ष की नगरी गया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बोधगया के महाबोधी मंदिर का दर्शन किया. यहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की.

मंदिर की ओर जाते तेलंगाना के राज्यपाल

महाबोधी मंदिर पहुंचे राज्यपाल भक्ति-भाव में लीन नजर आए. उन्होंने गर्भगृह में पूजा करने के बाद बोधिवृक्ष को भी नमन किया. वहीं, तेलंगाना के राज्यपाल के आगमन पर बोधगया मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सचिव एन दोरजे और अन्य सदस्यों ने उन्हें मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया.

पूजा-अर्चना करते तेलंगाना के राज्यपाल

मन को मिली शांति- राज्यपाल
राज्यपाल ने महाबोधि मंदिर का परिभ्रमण करते हुए मंदिर के इतिहास की जानकारी भी ली. इस दौरान राज्यपाल ने बताया कि बोधगया के बारे में काफी सुना था इसलिए इच्छा हुई कि एक बार यहां आकर भगवान बुद्ध के दर्शन करूं. वास्तव में यहां आकर काफी शांति मिली.

राज्यपाल ने विजिटर बुक में लिखा, 'यहां के लोग और जगह बहुत अच्छी है. मेरा मन धन्य हो गया.'

मंदिर समिति ने दिया स्मृति चिन्ह

राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन के आगमन पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये. बोधगया अनुमंडल पुलिस पधाधिकारी और बोधगया थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मंदिर परिसर में उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details