बौधगया में बुद्ध जयंती समारोह गया:आज दुनिया भर मेंबुद्ध पूर्णिमा मनाया जा रहा है. भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में भगवान बुद्ध की 2567वीं जयंती मनाई गई. शुक्रवार को जयंती समारोह का बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली में आकर हमें काफी अच्छा लग रहा है. यह मेरा सौभाग्य है कि इस पवित्र भूमि पर आने का मौका मिला. इस भूमि पर भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कर पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया था.
ये भी पढ़ें:Buddha Purnima 2023: भगवान बुद्ध की जयंती को लेकर महाबोधि मंदिर सजकर तैयार, विश्व शांति की प्रार्थना में शामिल होंगे राज्यपाल
"भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली में आकर हमें काफी अच्छा लग रहा है. यह मेरा सौभाग्य है कि इस पवित्र भूमि पर आने का मौका मिला. पूरे विश्व के कोने-कोने से लोग बोधगया आते हैं. यह ज्ञान की भूमि है, यहीं से ज्ञान के प्रकाश को भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया मे फैलाया था. हमें उनके संदेशों को आत्मसात करना चाहिए."-राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल
'भगवान बुद्ध संदेशोंं को आत्मसात करना चाहिए': राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि हमने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि इस पवित्र भूमि पर आएंगे. आज हम अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे हैं. यहां आकर काफी खुशी महसूस हो रही है. पूरे विश्व के कोने-कोने से लोग बोधगया आते हैं. यह ज्ञान की भूमि है, यहीं से ज्ञान के प्रकाश को भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया मे फैलाया था. हमें उनके संदेशों को आत्मसात करना चाहिए. उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही मानवता का कल्याण संभव है.
"बोधगया में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई जा रही है. हम चाहते है कि बोधगया की मिट्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएं ताकि वे पूरे देश-दुनिया में अमन चैन का संदेश दें. आपसी भाईचारा और अमन-चैन बना रहे. जो लोग भी बोधगया आए हैं. उन्हें भगवान बुद्ध के संदेशों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. तभी भाईचारा का संदेश पूरी देश दुनिया में जाएगा."-कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री
बोधगया की मिट्टी को पीएम मोदी तक पहुंचाएं:बुद्ध जयंती समारोह में बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि आज बोधगया में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई जा रही है. यह हमारे लिए गौरव की बात है. भगवान बुद्ध ने इसी भूमि से सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा का संदेश दिया था. हम चाहते है कि बोधगया की मिट्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएं ताकि वे पूरे देश-दुनिया में अमन चैन का संदेश दें.
शोभायात्रा भी निकाली गई:बोधगया में बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई. महाबोधि मंदिर के प्रांगण में स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे बुद्ध जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार, मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम सहित कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विश्व के कई देशों के बौद्ध धर्मगुरु लामा व श्रद्धालु शामिल हुए.