बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिंदुआरी गोलीकांड: पूर्व मंत्री ने सरकार से मृतक के परिवार को 20 लाख देने की मांग की

पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए घटना की घोर निंदा की और प्रशासन से अतिशीघ्र घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके अलावा उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये देने की बात कही और घायलों का समुचित इलाज करने की मांग की.

पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार
पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार

By

Published : May 7, 2020, 8:40 PM IST

गया: जिले के कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी ग्राम में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत के बाद गांव में तनाव है. आज बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार सिंदुआरी गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले. वहीं, उन्होंने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए घटना की उचित जांच कर अतिशीघ्र कार्रवाई करने और 20 लाख की मुआवजा देने का मांग की.

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की
गया के सिंदुआरी गांव में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों की ओर से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में गांव के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिनमें से दो लोग इलाज के क्रम में दम तोड़ दिए. घटना की सूचना पाकर पहुंचे पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए घटना की घोर निंदा की और प्रशासन से अतिशीघ्र घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके अलावा उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये देने की बात कही और घायलों का समुचित इलाज करने की मांग की.

देखें पूरी रिपोर्ट

तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद से एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर टिकारी डीएसपी नागेंद्र सिंह और नीमचक बथानी के डीएसपी विजय कुमार शर्मा लगातार कैम्प कर रहे है. इसके अलावा गांव में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसएसबी के जवान और एस रैफ के महिला-पुरुष जवान कैम्प कर रहे है. इस घटना में छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details