गया: प्रदेश में लगातार गिर रही विधि-व्यवस्था के विरोध में बुधवार को महागठबंधन और वाम दल के नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. यह आक्रोश मार्च शहर के गांधी मैदान से निकलकर विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए वापस गांधी मैदान तक पहुंचा. गांधी मैदान के 7 नंबर गेट के पास नेताओं ने धरना दिया. इस दौरान नेताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
गया: गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, गांधी मैदान में दिया धरना - अपराधियों को पकड़ने में नाकाम
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. आए दिन बिहार के विभिन्न जिलों में अपराध की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. आए दिन बिहार के विभिन्न जिलों में लूट, हत्या, छिनतई, दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. ना ही इन घटनाओं पर कोई विशेष कार्रवाई की जा रही है. वहीं, राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों का भी बुरा हाल है. इन तमाम बातों को लेकर आज विभिन्न दलों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही करकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नेताओं ने निकाला आक्रोश मार्च
बता दें कि बुधवार को सरकार के खिलाफ गांधी मैदान के पास महागठबंधन और वाम दलों के नेताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, राजद, सीपीआई, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाह ने कहा कि प्रदेश में लगातार विधि-व्यवस्था गिरती जा रही है. जिसके विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. धरना प्रदर्शन में हम पार्टी के जिलाध्यक्ष टूटू खान, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रिका यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश, राजद के आकाश पासवान सहित कई नेता शामिल रहे.