बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'गया में 20 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी निर्माणाधीन कार्य होंगे शुरू' - gaya

डीएम ने सहायक औषधि नियंत्रक को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र के किसी दो दवा दुकानदार से समन्वय स्थापित कर उनके मोबाइल नंबर को प्रसारित किया जाए. दवा की होम डिलीवरी की व्यवस्था कराई जाए.

गया
गया

By

Published : Apr 19, 2020, 11:09 AM IST

गया: कोरोना वायरस के बचाव हेतु जिलास्तर पर बनाये गए कोषांगों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने कहा कि 20 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्र में कार्य प्रारंभ कराया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा.

समीक्षा बैठक में डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि 20 अप्रैल से काम करने वाले मजदूरों के लिए साबुन, सैनेटाइजर, मास्क की व्यवस्था संबंधित एजेंसी को करनी होगी. 20 अप्रैल के बाद सभी कार्यालय में कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. इसलिए किसी कर्मी को पास की जरूरत है, तो हेड ऑफ डिपार्टमेंट से पास को निर्गत करा ले. डीएम ने शिक्षा पदाधिकारी को निर्माणाधीन विद्यालय में 20 अप्रैल 2020 से कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने पंजाब से आ रहे 24 मजदूरों की मेडिकल जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेजने का आदेश दिया.

बैठक में शामिल अधिकारी

'तेजी से चल रहा डोर टू डोर सर्वे'
इस दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि गया में कोई भी केस बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू का नहीं है. कहीं से सूचना प्राप्त होने पर उस स्थल को सैनिटाइजिंग करने की व्यवस्था उपलब्ध है. वहीं, डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे 133882 घरों में किया जा चुका है, जिनमें 797138 लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें दो लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. 14535 लोगों की बाहर से आने की सूचना थी, इनमें 76576 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.

'दवा की होम डिलीवरी की व्यवस्था कराई जाए'
जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम ने बताया कि अप्रैल महीने के शत-प्रतिशत अनाज का उठाव हो गया है. यदि किसी डीलर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहा तो, उसके विरूद्ध 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फसल कटनी लगभग 85% हो गई है. वहीं, डीएम ने सहायक औषधि नियंत्रक को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र के किसी दो दवा दुकानदार से समन्वय स्थापित कर उनके मोबाइल नंबर को प्रसारित किया जाए. दवा की होम डिलीवरी की व्यवस्था कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details