गया: जिले में बिहार सरकार के सरकारी कार्यालय ही नगर निगम को चुना लगा रहे हैं. गया नगर निगम के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय सहित दर्जनों सरकारी दफ्तरों ने गया नगर निगम को वर्षों से कर अदा नहीं किया है. इस बाबत निगम की मेयर का कहना है कि अगर ये भवन जल्द बकाया कर अदा नहीं करते हैं तो इन्हें जल्द ही निलाम कर दिया जाएगा.
गया: नगर निगम को करोड़ो का चुना लगा रहे सरकारी दफ्तर - गया नगर निगम को करोड़ो का नुकसान
गया नगर निगम के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय सहित दर्जनों सरकारी दफ्तरों ने गया नगर निगम को वर्षों से कर अदा नहीं किया है. जिस कारण इन सरकारी दफ्तरों पर नगर निगम का करोड़ो बकाया हो गया है.
निगम को करोड़ो का चुना लगा रहे सरकारी दफ्तर
दरअसल गया नगर निगम द्वारा हर साल होल्डिंग टैक्स लिया जाता है. आम भवन से लेकर सरकारी भवन तक गया नगर निगम कर वसूलती है. गया के आम नागरिक होल्डिंग टैक्स चुका दे रहे हैं. लेकिन सरकारी भवनों पर निगम का करोड़ो रुपए बाकी हैं. कर वसूली करनेवाले प्राइवेट एजेंसी के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय पर 28 लाख, एसएसपी कार्यालय 86 लाख, गया कॉलेज एक करोड़, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज एक करोड़, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर एक करोड़, सिंचाई विभाग 60 लाख, राज्य परिवहन निगम 11 लाख, डीसी कार्यालय 28 लाख, जिला स्कूल की 36 लाख कर बकाया है.
लॉकडाउन के कारण निगम का खजाना खाली
लॉकडाउन के कारण आर्थिक मार झेल रही गया नगर निगम के पास शहर का विकास करने के लिए रुपयों का अभाव हो गया है. गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में स्थित कई सरकारी भवनों ने होल्डिंग टैक्स नहीं अदा किया है. कई सरकारी भवन ऐसे भी जिनका अभी तक टैक्स निर्धारण नहीं हुआ है. ऐसे सरकारी भवनों पर गया नगर निगम सख्त कारवाई करेगी. डिप्टी मेयर ने कहा कि निगम की कारवाई से एक व्यक्ति को तकलीफ होगा लेकिन इसे हजारों लोगों को फायदा होगा.
डिप्टी मेयर ने कहा कानूनन अगर कोई टैक्स अदा नहीं करता है. तो उसके भवन नीलाम कर दिया जाता है. इस बाबत हमलोग इस संबंध सरकार से बात करने पटना जा रहे हैं. वहां जाकर संबंधित विभाग को इसके बारे में जानकारी देंगे.