बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी, 3 वैगन ट्रैक के नीचे, यातायात प्रभावित - ईटीवी भारत बिहार

गया में एक बार फिर से रेल हादसा हुआ है. यहां पर मालगाड़ी के तीन वैगन बेपटरी हो गए हैं. इसकी वजह से रेल सेवा प्रभावित हुई है. जगह-जगह कई ट्रेनों को रोका गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

GOODS TRAIN DERAILED Etv Bharat
GOODS TRAIN DERAILED Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 4:20 PM IST

गया : बिहार के गया में मालगाड़ी की कई डिब्बे बेपटरी हो गए (GOODS TRAIN DERAILED IN GAYA) हैं. गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ स्टेशन पर यह घटना हुई. मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद परिचालन ठप हुआ है. कई कई ट्रेनें जहां-तहां रोक दिए जाने की खबर है. हालांकि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस तरह एक बड़ा ट्रेन हादसा टला है. अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें - गया में टला बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरी

घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी

सड़क मार्ग भी हुआ प्रभावित :गया-धनबाद रेलखंड के बंधुआ रेलवे स्टेशन के समीप गया की ओर से आ रही एक मालगाड़ी की तीन डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी बंधुआ रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी. तभी मालगाड़ी के पीछे के तीन डिब्बे का हिस्सा कटकर अलग होकर बेपटरी हो गया.

रेल के अधिकारी मौके पर रवाना: इस घटना से ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है. वहीं, गया-फतेहपुर सड़क मार्ग का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. घटना की जानकारी के बाद रेल पदाधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है. सड़क पर अच्छा शासा जाम लग गया है. हालांकि जान माल की नुकसान की खबर नहीं है. घटना ढाई बजे के आस पास की बतायी जा रही है.

पिछले साल भी हुआ था हादसा :बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में गया-धनबाद रेलखंड के गया पहाड़पुर स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी डिरेल्ड (Train Accident In Gaya) हो गई थी. जिसके बाद अप लाइन पर रेल परिचालन बंद करना पड़ा था और कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं. वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details